newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Independence Day Security: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली समेत देशभर में कड़ी सुरक्षा, हजारों पुलिसकर्मी तैनात, फेस रिकग्निशन वाले कैमरे लगाए

कल स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। ऐसी सुरक्षा है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।

नई दिल्ली। कल स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। ऐसी सुरक्षा है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के लिए 10000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। खासकर लालकिला, इसके आसपास और संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है। इसके अलावा स्नाइपर, स्वॉट टीम और ड्रोन हमला विफल करने वाले यंत्र भी लगाए गए हैं। फेस रिकग्निशन वाले 1000 सीसीटीवी कैमरे भी लालकिला और आसपास लगाए गए हैं। कुल मिलाकर राजधानी को अभेद्य बना दिया गया है। लालकिला पर पीएम नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण के बाद सुबह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यहां कार्यक्रम खत्म होने के दौरान कोई भी विमान न तो दिल्ली से उड़ान भरेगा और न ही उतर सकेगा।

srinagar security

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और अन्य आतंक प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है। लोगों और गाड़ियों की जांच की जा रही है। श्रीनगर और अन्य इलाकों में सुरक्षाबलों की तादाद भी बढ़ाई गई है। आतंकी किसी भी हरकत को न कर सकें, इसके लिए सुरक्षाबल गश्त भी लगा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब में भी कड़ी सुरक्षा है। वहीं, यूपी में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के दस्तों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किए जाने की खबर है। खासकर पश्चिमी यूपी के उन इलाकों पर नजर रखी जा रही है, जहां बीते समय गड़बड़ियां और हिंसा होती रही है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के संवेदनशील इलाकों के अलावा कर्नाटक से लेकर केरल और तेलंगाना से लेकर आंध्र प्रदेश तक सुरक्षाबल चौकस हैं।

chennai security

असम, गुजरात जैसे राज्यों में भी सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। सभी राज्यों में वहां के सीएम झंडारोहण करेंगे। ऐसे में कार्यक्रम स्थलों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस के दस्तों को तैनात कर इन जगहों को सील कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वालों की भी अच्छे से पड़ताल की जाएगी।