newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tiruvanthapuram Vande Bharat Express: तिरुवनंतपुरम से कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कल करेंगे पीएम मोदी, जानिए टाइमिंग और किराया

केरल को उसकी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को तिरुवनंतपुरम में हरी झंडी दिखाएंगे। ये वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम को कासरगोड से जोड़ेगी। दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ये दूरी 8 घंटे 5 मिनट में तय करेगी।

तिरुवनंतपुरम। केरल को उसकी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को तिरुवनंतपुरम में हरी झंडी दिखाएंगे। ये वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम को कासरगोड से जोड़ेगी। दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ये दूरी 8 घंटे 5 मिनट में तय करेगी। इस रूट पर अब तक की सबसे तेज ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस है। राजधानी एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक की यात्रा 8 घंटे 59 मिनट में तय करती है। यानी वंदे भारत 54 मिनट कम समय में तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच ज्यादा तेजी से लोगों को पहुंचाएगी।

Vande bharat express

वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार तेज है। इसमें कैटरिंग भी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग होती है। ऐसे में तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच यात्रियों को राजधानी के मुकाबले ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। वंदे भारत के एक्जीक्यूटिव कोच में प्रति यात्री किराया 2880 रुपए होगा। जबकि, राजधानी एक्सप्रेस में दोनों शहरों के बीच सबसे कम टिकट 2770 रुपए है। वंदे भारत का बेस फेयर 2194 रुपए और कैटरिंग चार्ज 434 रुपए है। वहीं, राजधानी का बेस फेयर 2269 रुपए और कैटरिंग चार्ज 245 रुपए है। तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को सिर्फ डिनर मिलता है। वहीं, वंदे भारत में उनको नाश्ता, स्नैक्स और चाय दी जाएगी।

vande bharat jaipur

वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से सुबह 5.20 बजे चलेगी। फिर दोपहर 1.25 बजे कासरगोड पहुंचेगी। कासरगोड से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2.30 बजे चलकर रात 10.35 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। गुरुवार के अलावा वंदे भारत हर दिन चलेगी। रास्ते में ये ट्रेन कन्नूर, कोझिकोड, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम और कोल्लम में रुकेगी। एर्नाकुलम में वंदे भारत का स्टॉपेज 3 मिनट और बाकी स्टेशनों पर 2-2 मिनट का होगा।