नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। मृतक डाक्टर को न्याय दिलाने और आरोपियों को कड़ी सजा की मांग के चलते कोलकाता की सड़कों पर आज भी जूनियर डाक्टरों और स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी है। इस घटना के बाद से ममता बनर्जी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर घिरी हुई है। प्रदर्शनकारी ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं इस बीच तृणमूल कांग्रेस के एक नेता का महिलाओं पर दिया आपत्तिजनक बयान वायरल हो रहा है। टीएमसी नेता आतिश सरकार ने प्रदर्शनकारियों को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने प्रदर्शन खत्म नहीं किया तो उनके घर की महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें उनके घर के बाहर टांग दी जाएंगी।
VIDEO | Kolkata doctor rape-murder case: Junior doctors continue to protest in the Lalbazar area of the city.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/3t5y0ymimt
— Press Trust of India (@PTI_News) September 3, 2024
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्रवाई करते हुए आतिश सरकार को एक साल के लिए तृणमूल कांग्रेस से बाहर कर दिया है। वहीं बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस के नेता के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य की महिलाओ बारे में उनके बयान बेहद घटिया नजर आते हैं, यह न सिर्फ राज्य के लिए बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक है। बंगाल की मातृ शक्ति इसका सही उत्तर देगी। इस राज्य से तृणमूल का जाना तय है।
आपको बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल डा. संदीप घोष को वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में कल ही सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। डा. घोष के अतिरिक्त सीबीआई ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। डा. घोष का सीबीआई पालीग्राफी टेस्ट भी करा चुकी है। इससे पहले डा. संदीप घोष से सीबीआई कई राउंड पूछताछ कर चुकी है।