newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kirti Azad: पीएम मोदी की ड्रेस पर टिप्पणी कर फंसे टीएमसी नेता कीर्ति आजाद, बिस्व सरमा ने बताया आदिवासियों का अपमान तो देने लगे सफाई

पीएम नरेंद्र मोदी की ड्रेस पर तंज कसकर टीएमसी के नेता कीर्ति आजाद फंस गए। कीर्ति आजाद ने पीएम की ड्रेस को महिलाओं का बताते हुए ट्वीट किया था। असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने इसे आदिवासियों का अपमान करार दिया। बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने कीर्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की ड्रेस पर तंज कसकर टीएमसी के नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद फंस गए। कीर्ति आजाद ने पीएम की ड्रेस को महिलाओं का बताते हुए ट्वीट किया था। इस पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने इसे आदिवासियों का अपमान करार दिया। वहीं, बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने कीर्ति आजाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही। चौतरफा घिरता देखकर कीर्ति आजाद बैकफुट पर आ गए। उन्होंने अपनी सफाई में अब दलील दी है। पहले आप देखिए कि किस तरह कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी की हाल की शिलांग यात्रा के दौरान पहनी गई मेघालय की जनजातीय ड्रेस पर टिप्पणी की थी।

कीर्ति आजाद के इस ट्वीट पर हिमंत बिस्व सरमा ने उनकी आलोचना की। उन्होंने पलटवार किया कि ये दुखद है कि कीर्ति आजाद ने मेघालय की संस्कृति का अपमान किया है। सरमा ने लिखा कि कीर्ति हमारे आदिवासी पहनावे का मजाक उड़ा रहे हैं। टीएमसी को तुरंत स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो आजाद के विचारों का समर्थन करती है? टीएमसी अगर चुप रही, तो इसे उसका मौन समर्थन माना जाएगा। इसे जनता माफ नहीं करेगी। वहीं, बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने भी कहा कि ये आदिवासी पोशाक का अपमान है। आप और आपकी पार्टी का आदिवासियों के प्रति नफरत का इतिहास है। मोर्चा ने कीर्ति आजाद पर एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज करने की मांग की है।

हिमंत के अलावा अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने भी कीर्ति आजाद को इस मामले में निशाने पर लिया है। इसे पेमा खांडू ने महिलाओं का अपमान बताया है। उन्होंने ट्वीट में क्या लिखा, ये पढ़िए।

उधर, मोदी की ड्रेस पर टिप्पणी कर घिरने के बाद कीर्ति आजाद मामले पर लीपापोती करने की कोशिश में उतर आए। उन्होंने सफाई देते हुए ट्वीट किया कि वो तो पीएम मोदी के फैशन स्टेटमेंट की चर्चा कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक कीर्ति आजाद ने मोदी की ड्रेस पर की गई टिप्पणी वाला ट्वीट डिलीट भी नहीं किया था। हालांकि, ये मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है। इससे कीर्ति को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।