
कोलकाता। टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा पर अजब-गजब आरोप लगाया है। कुणाल घोष ने कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि हिंसा कराने की बड़ी साजिश थी। कुणाल घोष ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के कुछ हिस्से, बीएसएफ का एक हिस्सा और दो-तीन राजनीतिक दल का हिस्सा हिंसा की साजिश में शामिल थे। कुणाल घोष ने कहा कि बीएसएफ की एक टुकड़ी की मदद से बांग्लादेश की सीमा में सेंध लगाई गई। टीएमसी नेता ने कहा कि कुछ उपद्रवी आए। अराजकता फैलाई और उन्हें वापस बांग्लादेश जाने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया गया। ये सच है या नहीं, इसकी उचित जांच करानी चाहिए।
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने ये भी कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थानीय लोगों को कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं मिल रहा है। कुणाल घोष ने सवाल उठाया कि मास्टरमाइंड कौन है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की मदद से पश्चिम बंगाल को बदनाम करने और उन इलाकों में पाप करने की गहरी साजिश है। ताकि बीजेपी और विपक्ष उनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर सके। काल घोष ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार और टीएमसी इस साजिश का मुकाबला करने और हालात को सामान्य बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। सुनिए टीएमसी नेता कुणाल घोष का मुर्शिदाबाद हिंसा पर ये अजब-गजब बयान।
#WATCH | Kolkata, West Bengal | TMC leader Kunal Ghosh says, “We are receiving some inputs that there was a larger conspiracy behind those incidents (Murshidabad violence). Some sections of central agencies, a section of BSF and a section of two or three political parties were… pic.twitter.com/YLfbjkYfaf
— ANI (@ANI) April 13, 2025
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर थाना इलाके में सुती और शमशेरगंज समेत कई जगह शुक्रवार को बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। वक्फ एक्ट के विरोध में हाइवे जाम कर रही भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने जब कोशिश की, तो भीड़ ने पथराव और आगजनी की। 10 पुलिसकर्मी इसमें घायल हुए। जबकि, पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की जान गई। बीजेपी का आरोप है कि हिंसा के बाद धुलियान इलाके से 400 से ज्यादा हिंदू पलायन कर गए हैं। इस मामले में सीएम ममता बनर्जी का भी बयान आया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने वक्फ एक्ट पास किया है। फिर जवाब उसी से लेना चाहिए। ममता ने हिंसा न करने की अपील भी की थी।