newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Derek O Brian: टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सभापति धनखड़ ने राज्यसभा के बचे सत्र से किया निलंबित, इस वजह से हुई कार्रवाई

इससे पहले इसी तरह राज्यसभा में हंगामा करने और अपनी सीट पर न बैठने के मामले में सभापति ने आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को भी संसद सत्र के बाकी बचे दिनों के लिए सदन से निलंबित किया था। संजय सिंह को भी जगदीप धनखड़ ने कई बार अपना व्यवहार सुधारने की चेतावनी दी थी।

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को संसद के मॉनसून सत्र के बचे हुए दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया है। डेरेक ओ ब्रायन को सभापति धनखड़ ने सोमवार को दिल्ली पर लाए गए बिल पर चर्चा के दौरान हंगामा करने पर फटकार भी लगाई थी। ब्रायन लगातार टीका-टिप्पणी कर रहे थे और जोर-जोर से सदन में बोलते दिखे थे। सभापति जगदीप धनखड़ ने इस पर उनको निलंबित करने की चेतावनी भी दी थी। धनखड़ ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के व्यवहार को नाटक भी करार दिया था। ब्रायन के व्यवहार पर राज्यसभा में मंत्री पीयूष गोयल ने निलंबन का प्रस्ताव दिया। जिस पर सदन की राय लेकर सभापति ने ब्रायन को निलंबित करने की घोषणा की।

इससे पहले इसी तरह राज्यसभा में हंगामा करने और अपनी सीट पर न बैठने के मामले में सभापति ने आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को भी संसद सत्र के बाकी बचे दिनों के लिए सदन से निलंबित किया था। संजय सिंह को भी जगदीप धनखड़ ने कई बार अपना व्यवहार सुधारने की चेतावनी दी थी। जगदीप धनखड़ लगातार कहते रहे हैं कि पूरा देश सदन की कार्यवाही को देखता है। ऐसे में सांसदों को अच्छे व्यवहार का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सांसदों से शांत रहकर अपनी बात कहने की अपील भी लगातार की थी।

parliament

राज्यसभा से दो सांसदों के निलंबन के अलावा विपक्षी सांसदों के हंगामे से लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी नाराज हो गए थे। ओम बिरला ने बीते दिनों लोकसभा में आना बंद कर दिया था। उन्होंने साफ कहा था कि जब तक सांसद अपना व्यवहार नहीं सुधार लेते, वो लोकसभा में नहीं आएंगे। बाद में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनसे सदन में आने का आग्रह किया था। सत्ता पक्ष की ओर से भी ओम बिरला से आग्रह किया गया था कि वो अध्यक्ष के आसन पर बैठें। जिसके बाद उन्होंने फिर लोकसभा में अपना आसन ग्रहण किया।