
नई दिल्ली। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी एक बार फिर से एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की है। इसके साथ ही उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बार-बार नकल उतारूंगा। यह मेरा मौलिक अधिकार है। मुझे जेल में भी डाल दिया जाए, तो मैं मिमिक्री करता रहूंगा। इस तरह से कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर से अपने संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार कर दिया है। हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से अभी तक इस पर किसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में बीजेपी की ओर से इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
#BreakingNews | TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की#KalyanBanerjee #TMC #JagdeepDhankharMimicry | @vishalpandeyk pic.twitter.com/5KNEYgxo3w
— Zee News (@ZeeNews) December 24, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले भी कल्याण बनर्जी ने संसद के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी, जिसका वीडियो भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बनाया था, जिस पर विपक्षी दलों ने उन पर निशाना भी साधा था। इतना ही नहीं, कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति का मखौल उड़ाए जाने पर देशभर के जाट समुदाय उद्वेलित हो गए थे, चूंकि धनखड़ खुद जाट समाज से आते हैं। इसके बाद विपक्ष ने बिना मौका गंवाए महिला पहलवानों के आंदोलन का मुद्दा उठाया। विपक्षियों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान का संदर्भ देते हुए कहा कि वो भी जाट समुदाय से ही आती हैं, लेकिन विडंबना देखिए अभी तक बीजेपी के किसी भी नेता का महिला पहलवानों को लेकर दर्द नहीं छलका है। यह सियासत नहीं तो और क्या है ?
Right-wingers are asserting that in this video, TMC MP Kalyan Banerjee is mocking the Vice President and @RahulGandhi.is busy recording it. “Godi media” is deeming the incident as shameful, while it occurred outside the Parliament.
I question the consistency of these voices.… pic.twitter.com/iDBoudI4W8
— जनरल नरभक्षी पैरोडी 🏹 (@GDnarbhakshi) December 19, 2023
वहीं, कल्याण बनर्जी ने जिस तरह से मिमिक्री को अपना मौलिक अधिकार बता दिया है, उसके बाद से माना जा रहा है कि सियासी गलिायारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो सकता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।