newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kalyan Banerjee: TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर की उपराष्ट्रपति की मिमिक्री, कहा- बार-बार करूंगा, ये मेरा मौलिक अधिकार है

Kalyan Banerjee: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी एक बार फिर से एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की है। इसके साथ ही उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बार-बार नकल उतारूंगा। यह मेरा मौलिक अधिकार है। मुझे जेल में भी डाल दिया जाए, तो मैं मिमिक्री करता रहूंगा।

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी एक बार फिर से एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की है। इसके साथ ही उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बार-बार नकल उतारूंगा। यह मेरा मौलिक अधिकार है। मुझे जेल में भी डाल दिया जाए, तो मैं मिमिक्री करता रहूंगा। इस तरह से कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर से अपने संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार कर दिया है। हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से अभी तक इस पर किसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में बीजेपी की ओर से इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

आपको बता दें कि इससे पहले भी कल्याण बनर्जी ने संसद के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी, जिसका वीडियो भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बनाया था, जिस पर विपक्षी दलों ने उन पर निशाना भी साधा था। इतना ही नहीं, कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति का मखौल उड़ाए जाने पर देशभर के जाट समुदाय उद्वेलित हो गए थे, चूंकि धनखड़ खुद जाट समाज से आते हैं। इसके बाद विपक्ष ने बिना मौका गंवाए महिला पहलवानों के आंदोलन का मुद्दा उठाया। विपक्षियों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान का संदर्भ देते हुए कहा कि वो भी जाट समुदाय से ही आती हैं, लेकिन विडंबना देखिए अभी तक बीजेपी के किसी भी नेता का महिला पहलवानों को लेकर दर्द नहीं छलका है। यह सियासत नहीं तो और क्या है ?

वहीं, कल्याण बनर्जी ने जिस तरह से मिमिक्री को अपना मौलिक अधिकार बता दिया है, उसके बाद से माना जा रहा है कि सियासी गलिायारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो सकता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।