newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahua Moitra On Cash For Querry Case: महुआ मोइत्रा ने माना कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को लोकसभा का अकाउंट और पासवर्ड दिया था, गौतम अडानी पर लगाया प्रलोभन देने का आरोप

महुआ मोइत्रा ने अपने इंटरव्यू में आरोप लगाया कि गौतम अडानी ने पिछले 3 साल में 2 सांसदों के जरिए बात करने की कोशिश की और संसद में सवाल न पूछने के लिए कैश देने का प्रलोभन दिया। महुआ मोइत्रा का दावा है कि उन्होंने गौतम अडानी की तरफ से दिए गए प्रस्ताव को तुरंत खारिज कर दिया।

नई दिल्ली। पैसा और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने यानी कैश फॉर क्वैरी के आरोप में घिरीं टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने माना है कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को अपने लोकसभा का सरकारी यूजर अकाउंट और उसका पासवर्ड दिया था। महुआ मोइत्रा ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र कृष्णनगर काफी दूरस्थ है। इस वजह से उन्होंने दर्शन हीरानंदानी से कहा था कि अपने दफ्तर के किसी से सवाल इस लोकसभा यूजर अकाउंट से दें। महुआ ने कहा कि सवाल डाले जाने के बाद ओटीपी आता है। वो ओटीपी देकर और सवाल पर नजर डालने के बाद ही उसे लोकसभा सचिवालय को उन्होंने हमेशा अग्रसारित किया। महुआ ने ये भी कहा कि उन्होंने दर्शन हीरानंदानी से कोई पैसा या गिफ्ट नहीं लिए। बस संसद सत्र के वक्त हीरानंदानी की गाड़ी उनको मिलती थी। मुंबई जाने पर भी गाड़ी उनको दी जाती थी। महुआ ने दावा किया कि हर सांसद के पास इंटर्न और स्टाफ होते हैं, वे ही लोकसभा के यूजर अकाउंट से सवाल पूछने का काम करते हैं।

mahua moitra

महुआ मोइत्रा ने अपने इंटरव्यू में आरोप लगाया कि गौतम अडानी ने पिछले 3 साल में 2 सांसदों के जरिए बात करने की कोशिश की और संसद में सवाल न पूछने के लिए कैश देने का प्रलोभन दिया। महुआ मोइत्रा का दावा है कि उन्होंने गौतम अडानी की तरफ से दिए गए प्रस्ताव को तुरंत खारिज कर दिया। महुआ मोइत्रा ने इससे पहले संसद की एथिक्स कमेटी को चिट्ठी लिखी थी कि वो 31 अक्टूबर को गवाही के लिए पेश नहीं हो सकेंगी। महुआ ने कहा था कि 5 अक्टूबर के बाद पेश होने के लिए कोई तारीख एथिक्स कमेटी तय कर दे। इंडिया टुडे से बातचीत में महुआ मोइत्रा ने ये भी कहा कि जबकि कैश फॉर क्वैरी का आरोप औंधे मुंह गिर गया है, तो उनके खिलाफ शिकायत करने वाले बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताया है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि मैंने लोकसभा का अकाउंट और पासवर्ड किसी विदेशी को दिया। जबकि, दर्शन हीरानंदानी मेरे दोस्त हैं और उनके पास भारत का पासपोर्ट है। सुनिए महुआ मोइत्रा ने खास बातचीत में क्या कहा।

महुआ मोइत्रा ने आगे कहा कि बीजेपी का आरोप है कि दर्शन हीरानंदानी ने दुबई से संसद का अकाउंट लॉग इन किया। टीएमसी सांसद ने कहा कि वो खुद स्विटजरलैंड से अपना अकाउंट लॉग इन कर चुकी हैं। महुआ ने कहा कि अगर एनआईसी के सवाल और जवाब सुरक्षित रखने की बात है, तो आईपी एड्रेस पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जाता। महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वैरी का आरोप सबसे पहले उनके मित्र रहे जय अनंत देहाद्राई ने लगाया था। देहाद्राई ने सीबीआई से शिकायत की थी। इसी शिकायत को बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेजकर महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग की है। निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई ने संसद की एथिक्स कमेटी के सामने 26 अक्टूबर को गवाही भी दी है। अब महुआ मोइत्रा ने ये कहा है कि एथिक्स कमेटी के सामने दर्शन हीरानंदानी का क्रॉस एक्जामिनेशन करना भी जरूरी है।

nishikant dubey jai anant dehadrai mahua moitra
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (बाएं), वकील जय अनंत देहाद्राई (बीच में) और कैश फॉर क्वैरी में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा।