newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sukhendu Sekhar Roy On Rape And Murder Case: ‘आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करे सीबीआई’, ममता बनर्जी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय की मांग

Sukhendu Sekhar Roy On Rape And Murder Case: इससे पहले सुखेंदु शेखर रॉय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के साथ धरना भी दिया था। वो ममता बनर्जी की पार्टी के अकेले नेता हैं, जिसने महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में टीएमसी के अन्य नेताओं से अलग रुख अपना रखा है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में विपक्षी दल तो ममता बनर्जी की सरकार और कोलकाता पुलिस पर सवाल उठा ही रहे हैं, सत्तारूढ़ टीएमसी के भीतर भी ऐसी ही भावनाएं दिख रही हैं। ममता बनर्जी की टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने मांग की है कि सीबीआई को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पूछताछ से पता चलेगा कि किसने और क्यों महिला डॉक्टर की आत्महत्या की खबर फैलाई थी।

सुखेंदु शेखर रॉय ने ये सवाल भी उठाया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल की दीवार आखिर क्यों तोड़ी गई। किसने रेप और हत्या के आरोपी संजय राय को इतना ताकतवर बनाया और खोजी कुत्तों को मौके पर घटना के 3 दिन बाद क्यों लाया गया। टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर राय ने कहा है कि इस तरह के सैकड़ों सवाल हैं। पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को इस बारे में बताना चाहिए। बता दें कि इससे पहले सुखेंदु शेखर रॉय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के साथ धरना भी दिया था। वो ममता बनर्जी की पार्टी के अकेले नेता हैं, जिसने महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में टीएमसी के अन्य नेताओं से अलग रुख अपना रखा है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 और 9 अगस्त 2024 की दरम्यानी रात सेमीनार हॉल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी कर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था। चर्चा इसकी है कि महिला डॉक्टर से गैंगरेप किया गया। इस मामले में लग रहे तमाम गंभीर आरोपों को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने पूरे मामले का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सीबीआई को दी है और जांच एजेंसी तेजी से अपना काम कर रही है।