newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yusuf Pathan: इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर निशाने पर आए टीएमसी सांसद यूसुफ पठान, मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर यूजर्स के साथ बीजेपी ने भी घेरा

Yusuf Pathan: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज समेत कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर को हिंसा शुरू हुई थी। वक्फ एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाइवे जाम कर दिया था। जिसे खुलवाने की पुलिस ने कोशिश की थी। इसके बाद उपद्रवियों ने मकानों, दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया था। उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की थी। चाकूबाजी में पिता-पुत्र की मौत हुई थी। वहीं, एक अन्य व्यक्ति की भी जान गई।

नई दिल्ली। क्रिकेटर से राजनीति में आए यूसुफ पठान ने इंस्टाग्राम पर ऐसी फोटो पोस्ट की कि बीजेपी ने उनको निशाने पर ले लिया। यूसुफ पठान टीएमसी सांसद हैं। वो पश्चिम बंगाल के बहरमपुर से सांसद चुने गए थे। यूसुफ पठान ने इंस्टाग्राम पर चाय का कप लिए फोटो पोस्ट की। इस फोटो के साथ यूसुफ पठान ने लिखा- आरामदेह दोपहर, अच्छी चाय और शांत वातावरण। बस इस पल का आनंद ले रहा हूं। यूसुफ पठान को इस फोटो को पोस्ट करने पर इसलिए निशाना बनना पड़ा क्योंकि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कई जगह शुक्रवार को जमकर हिंसा हुई। पहले देखिए यूसुफ पठान का इंस्टाग्राम पोस्ट।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yusuf Pathan (@yusuf_pathan)

तमाम यूजर्स ने यूसुफ पठान की इस पोस्ट पर नाराजगी जाहिर की। वहीं, बीजेपी को भी यूसुफ पठान का नाम लेकर टीएमसी पर हमला बोलने का मौका मिल गया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा- बंगाल जल रहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि वो आंखें बंद कर नहीं रह सकता और उसने केंद्रीय बलों को तैनात किया है। शहजाद पूनावाला ने आगे लिखा- ममता बनर्जी राज्य की ओर से संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं। जबकि, पुलिस चुप है। बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा है- इस बीच, यूसुफ पठान सांसद चाय की चुस्की और हिंदुओं के कत्लेआम के पल का आनंद लेते हैं। यह है टीएमसी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज समेत कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर को हिंसा शुरू हुई थी। वक्फ एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाइवे जाम कर दिया था। जिसे खुलवाने की पुलिस ने कोशिश की थी। इसके बाद उपद्रवियों ने मकानों, दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया था। उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की थी। चाकूबाजी में पिता-पुत्र की मौत हुई थी। वहीं, एक अन्य व्यक्ति की भी जान गई। पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी की अर्जी पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलाके में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया था। बीजेपी का दावा है कि हिंसा के कारण धुलियान इलाके से 400 से ज्यादा हिंदुओं को पलायन करना पड़ा है।