
नई दिल्ली। क्रिकेटर से राजनीति में आए यूसुफ पठान ने इंस्टाग्राम पर ऐसी फोटो पोस्ट की कि बीजेपी ने उनको निशाने पर ले लिया। यूसुफ पठान टीएमसी सांसद हैं। वो पश्चिम बंगाल के बहरमपुर से सांसद चुने गए थे। यूसुफ पठान ने इंस्टाग्राम पर चाय का कप लिए फोटो पोस्ट की। इस फोटो के साथ यूसुफ पठान ने लिखा- आरामदेह दोपहर, अच्छी चाय और शांत वातावरण। बस इस पल का आनंद ले रहा हूं। यूसुफ पठान को इस फोटो को पोस्ट करने पर इसलिए निशाना बनना पड़ा क्योंकि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कई जगह शुक्रवार को जमकर हिंसा हुई। पहले देखिए यूसुफ पठान का इंस्टाग्राम पोस्ट।
View this post on Instagram
तमाम यूजर्स ने यूसुफ पठान की इस पोस्ट पर नाराजगी जाहिर की। वहीं, बीजेपी को भी यूसुफ पठान का नाम लेकर टीएमसी पर हमला बोलने का मौका मिल गया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा- बंगाल जल रहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि वो आंखें बंद कर नहीं रह सकता और उसने केंद्रीय बलों को तैनात किया है। शहजाद पूनावाला ने आगे लिखा- ममता बनर्जी राज्य की ओर से संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं। जबकि, पुलिस चुप है। बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा है- इस बीच, यूसुफ पठान सांसद चाय की चुस्की और हिंदुओं के कत्लेआम के पल का आनंद लेते हैं। यह है टीएमसी।
Bengal is burning
HC has said it can’t keep eyes closed and deployed centra forcesMamata Banerjee is encouraging such state protected violence as Police stays silent!
Meanwhile Yusuf Pathan – MP sips tea and soaks in the moment as Hindus get slaughtered…
This is TMC pic.twitter.com/P1Yr7MYjAM
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) April 13, 2025
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज समेत कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर को हिंसा शुरू हुई थी। वक्फ एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाइवे जाम कर दिया था। जिसे खुलवाने की पुलिस ने कोशिश की थी। इसके बाद उपद्रवियों ने मकानों, दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया था। उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की थी। चाकूबाजी में पिता-पुत्र की मौत हुई थी। वहीं, एक अन्य व्यक्ति की भी जान गई। पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी की अर्जी पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलाके में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया था। बीजेपी का दावा है कि हिंसा के कारण धुलियान इलाके से 400 से ज्यादा हिंदुओं को पलायन करना पड़ा है।