newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TMC vs BJP: महुआ मोइत्रा ने किया बिहारियों का अपमान, भरी सभा में कहा ‘बिहारी गुंडा’, गरमाई सियायत

TMC vs BJP: इन आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपों पर हंसी आ रही है, जब आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक में दुबे मौजूद ही नहीं थे तो उन्हें कुछ कहने का सवाल ही कहां से आया। वहीं, इस मसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र चल रहा है। लेकिन इस संसद सत्र को विपक्ष ने हांगामे की भेंट चढ़ा दिया है। पेगासस जासूसी मामले और किसान आंदोलन को लेकर लगातार संसद की कार्रवाई को विपक्ष बाधित कर रहा है। नतीजा यह है कि संसद की कार्रवाई हर रोज हंगामे की भेंट चढ़ रही है। इधर पेगासस जासूसी मामले पर संसद में बहस की मांग पर विपक्ष अड़ा हुआ है। 14 विपक्षी दलों ने इसको लेकर बैठक भी की और उन्होंने स्पष्ट कर दिया की वह किसी भी तरह से सरकार के सामने झुकने वाले नहीं हैं। संसद में इस मामले पर सरकार को बहस करानी ही पड़ेगी। इस सब के बीच पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा का आइटी की बैठक के दौरान एक बयान हंगामे की वजह बन गया है। इस बैठक में महुआ मोइत्रा ने तीन बार ‘बिहारी गुंडा’ कहा।

महुआ के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के झारखंड गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने इसे लेकर टीएमसी को घेरना शुरू कर दिया है। निशिकांत महुआ के इस बयान को बिहारी अस्मिता के खिलाफ बता रहे हैं और इस तरह की भाषा से ना केवल बिहारियों का अपमान, बल्कि इसे पूरे हिंदी प्रदेश का अपमान बता रहे हैं।

nishikant

महुआ के इस बयान पर बिहार में भी सियासत गर्म है। वहां सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भाजपा के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने भी महुआ के इस बयान को गुंडे वाली भाषा बताते हुए कहा कि ऐसी भाषाई गुंडई बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी महुआ के बयान की आलोचना करते हुए जमकर निशाना साधा।

बिहार में कांग्रेस के नेता भी महुआ मोइत्रा के इस बयान के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। लेकिन राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता महुआ का बचाव करते दिख रहे हैं।

महुआ ने जिस संसदीय बैठक के दौरान बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग किया उस बैठक में निशिकांत दूबे मौजूद थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि लोकसभा स्पीकर जी अपने 13 साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुना, तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा बिहारी गुंडा आईटी कमिटि के मीटिंग में तीन बार बोला गया। उन्होंने आगे लिखा कि ओम बिरला जी शशि थरूर जी ने इस संसदीय परम्परा को ख़त्म करने की सुपारी ले रखी है।


आगे उन्होंने लिखा कि तृणमूल सांसद ने बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग कर बिहार के साथ साथ पूरे हिन्दी भाषी लोगों को गाली दी है, ममता बनर्जी जी आप के सांसद महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय व ख़ासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपके पार्टी के नफ़रत को देश के सामने लाया है।

इन आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपों पर हंसी आ रही है, जब आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक में दुबे मौजूद ही नहीं थे तो उन्हें कुछ कहने का सवाल ही कहां से आया। वहीं, इस मसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।

लेकिन महुआ के इस बयान पर संसद से लेकर बाहर तक बवाल मचा हुआ है।