
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र चल रहा है। लेकिन इस संसद सत्र को विपक्ष ने हांगामे की भेंट चढ़ा दिया है। पेगासस जासूसी मामले और किसान आंदोलन को लेकर लगातार संसद की कार्रवाई को विपक्ष बाधित कर रहा है। नतीजा यह है कि संसद की कार्रवाई हर रोज हंगामे की भेंट चढ़ रही है। इधर पेगासस जासूसी मामले पर संसद में बहस की मांग पर विपक्ष अड़ा हुआ है। 14 विपक्षी दलों ने इसको लेकर बैठक भी की और उन्होंने स्पष्ट कर दिया की वह किसी भी तरह से सरकार के सामने झुकने वाले नहीं हैं। संसद में इस मामले पर सरकार को बहस करानी ही पड़ेगी। इस सब के बीच पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा का आइटी की बैठक के दौरान एक बयान हंगामे की वजह बन गया है। इस बैठक में महुआ मोइत्रा ने तीन बार ‘बिहारी गुंडा’ कहा।
महुआ के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के झारखंड गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने इसे लेकर टीएमसी को घेरना शुरू कर दिया है। निशिकांत महुआ के इस बयान को बिहारी अस्मिता के खिलाफ बता रहे हैं और इस तरह की भाषा से ना केवल बिहारियों का अपमान, बल्कि इसे पूरे हिंदी प्रदेश का अपमान बता रहे हैं।
महुआ के इस बयान पर बिहार में भी सियासत गर्म है। वहां सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भाजपा के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने भी महुआ के इस बयान को गुंडे वाली भाषा बताते हुए कहा कि ऐसी भाषाई गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी महुआ के बयान की आलोचना करते हुए जमकर निशाना साधा।
बिहार में कांग्रेस के नेता भी महुआ मोइत्रा के इस बयान के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के नेता महुआ का बचाव करते दिख रहे हैं।
महुआ ने जिस संसदीय बैठक के दौरान बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग किया उस बैठक में निशिकांत दूबे मौजूद थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि लोकसभा स्पीकर जी अपने 13 साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुना, तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा बिहारी गुंडा आईटी कमिटि के मीटिंग में तीन बार बोला गया। उन्होंने आगे लिखा कि ओम बिरला जी शशि थरूर जी ने इस संसदीय परम्परा को ख़त्म करने की सुपारी ले रखी है।
ममता बनर्जी @MamataOfficial जी का हिंदी भाषी लोगों के प्रति नफ़रत उजागर हुआ । हिंदी भाषी इस अपमान का बदला लेगा । अपने लम्बे संसदीय जीवन में पहली बार@AITCofficial व ख़ासकर महिला सदस्य को गाली गलौज करते देखा,बंगाल की स्थिति समझी जा सकती है जब दिल्ली में सांसद को धमकी दी जा रही है । pic.twitter.com/nW7QsnqbfE
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2021
आगे उन्होंने लिखा कि तृणमूल सांसद ने बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग कर बिहार के साथ साथ पूरे हिन्दी भाषी लोगों को गाली दी है, ममता बनर्जी जी आप के सांसद महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय व ख़ासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपके पार्टी के नफ़रत को देश के सामने लाया है।
इन आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपों पर हंसी आ रही है, जब आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक में दुबे मौजूद ही नहीं थे तो उन्हें कुछ कहने का सवाल ही कहां से आया। वहीं, इस मसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।
लेकिन महुआ के इस बयान पर संसद से लेकर बाहर तक बवाल मचा हुआ है।
#tmc की पार्टी से हम बिहार उत्तरप्रदेश के लोगों ने सम्मान की उम्मीद बहौत पहले छोड़ दी … https://t.co/k9fcVXYzWV
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 28, 2021
Mohua claims #Nishikant wasn’t there in the meeting. Though many saw Nishikant Dubey come out of the meeting. Its another thing that BJP members did not sign in the register because they were protesting #MonsoonSession2021 @nishikant_dubey https://t.co/IkGLgF51a1
— Megha Prasad (@MeghaSPrasad) July 28, 2021
हालाँकि टीएमसी सदस्यों द्वारा इस तरह की हरकत आश्चर्यजनक नहीं है फिर भी एक सांसद द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग अत्यंत निंदनीय है, समाज में बहुत ही ग़लत संदेश जाता है।
देखने वाली बात ये है की क्या @manojkjhadu @yadavtejashwi इस पर अपना ऐतराज दिखाएँगे या दोस्तों में चलता है? https://t.co/Z19b12moYH
— S.Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) July 28, 2021
कुछ लोगों में यह आदत हो चुका है जब आप बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों का मुक़ाबला ना कर पा रहे हो तो उन्हें बिहारी गुंडा आदि कह कर अपमानित करो और नीचा दिखाओ । @MahuaMoitra को पूरे हिंदुस्तान के सामने @nishikant_dubey जी से सार्वजनिक माफ़ी माँगनी चाहिए । https://t.co/8N9G3hqGN9
— Vikash Singh ?? (@iSinghVikash) July 28, 2021
अति निंदनीय @AITCofficial https://t.co/AHUDmVCUvT
— Dr. Sanjeev Balyan (@drsanjeevbalyan) July 28, 2021
On a serious note, TMC MP Mahua Moitra’s utterance about calling @nishikant_dubey and Bihari in general as “Bihari Goonda” must be condemned unequivocally.
Gone are the days when Biharis were looked down upon by people in other parts of the country. @MahuaMoitra#biharigoonda— Braj Mohan Singh (@brajjourno) July 28, 2021
बिहारी परिश्रमी होता है दीदी @MamataOfficial श्रम में विश्वास रखता है…
उसे गुण्डा कहलवाके आपने करोड़ों भोले भाले लोगों का दिल दुखाया है.. ये अपमान याद रहेगा #Bihar #proudbihari @nishikant_dubey https://t.co/jipyl5ROoT— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 28, 2021