newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा पर मेहरबान TMC, सौंपी ये बड़ी जिम्मदेारी, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी

Mahua Moitra : वहीं, कमेटी ने बीते दिनों महुआ की संसद सदस्यता रद करने की सिफारिश भी की थी, जिस पर बाद में वोटिंग हुई थी, जिसके पक्ष में 6 लोगों ने मतदान किया था, तो विरोध में चार। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कमेटी महुआ के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर सीट से जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, महुआ ने यह जिम्मेदारी मिलने पर सीएम ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वो उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। बता दें कि महुआ अभी संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में एथिक्स कमेटी की जांच का सामना कर रही हैं। हालांकि, महुआ ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग मामले में अदानी पर सवाल पूछने की वजह से उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है। आइए, आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, बीते दिनों बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाया था। दुबे ने अपने पत्र में लिखा था कि महुआ व्यापारी हीरानंदानी से लेकर पैसे लेकर संसद में उनसे जुड़े सवाल पूछती हैं। इतना ही नहीं, पत्र में यह भी दावा किया गया था कि महुआ ने अपना लोकसभा पोर्टल का आईडी और पासवर्ड भी हीरानंदानी के साथ साझा किया था, जिसे उन्होंने बाकायदा एथिक्स कमेटी की पूछताछ के दौरान स्वीकार भी किया था। वहीं, कमेटी ने बीते दिनों महुआ की संसद सदस्यता रद करने की सिफारिश भी की थी, जिस पर बाद में वोटिंग हुई थी, जिसके पक्ष में 6 लोगों ने मतदान किया था, तो विरोध में चार।

Mahua Moitra

कौन है महुआ मोइत्रा?

बता दें कि महुआ मोइत्रा टीएमसी की सांसद हैं, जो कि मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। संसद में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अदानी को लेकर कई सवाल पूछे थे। वहीं, अब उनका दावा है कि सरकार उनके सवालों से परेशान होकर उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। ये देखने वाली बात होगी।