newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Special Session of Parliament: आज हम विश्वामित्र के भाव से आगे बढ़ रहे- राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़

Special Session of Parliament: अभी पुरानी संसद में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों का एक साथ फोटो शूट भी हुआ है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य वहां मौजूद रहे।

नई दिल्ली। आज 19 सितंबर को संसद का विशेष सत्र चल रहा है। एक दिन पहले 18 सितंबर से इस विशेष सत्र की शुरुआत हुई थी। आज से सत्र की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में शुरु होने जा रही है। इससे पहले अभी पुरानी संसद में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों का एक साथ फोटो शूट भी हुआ है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य वहां मौजूद रहे।

लाइव अपडेट

  • हमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सबसे पहले परीपूर्ण करना चाहिए और यह हम से, हर नगारिक से शुरूआत होती है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी
  • ये भवन हमारी भवानाओं से भरा, हमें भावुक भी करता है और हमें कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है- पीएम मोदी
  • आज हम नए संसद भवन में एक नए भविष्य की शुरुआत करने जा रहे हैं। आज हम विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के संकल्प के साथ नए भवन में जा रहे हैं- पीएम नरेंद्र मोदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों और देशवासियों को #गणेशचतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।
  •  संसद का विशेष सत्र: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, “हम सभी आज यहां इस ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में भारत की संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। इसी सेंट्रल हॉल में संविधान सभा की बैठक हुई थी।” 1946 से 1949 तक बैठे रहे। आज हम विनम्रतापूर्वक डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और बीआर अंबेडकर द्वारा किए गए योगदान को याद करते हैं…”
  •  अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नए संसद भवन में प्रवेश करना ऐतिहासिक पल। नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत की पहचना बनेगा।
  • भारत की युवा आबादी को देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम बनाना आवश्यक है- अधीर रंजन चौधरी
  • ऐतिहासिक घटना के साक्षी बनने जा रहे हैं: अधीर रंजन
  • ये आज एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा होने पर गर्व- BJP सांसद मेनका गांधी
  • संआज से हमारी संसद के दोनों सदनों की बैठकें नए संसद भवन में होंगी। हम सभी जानते हैं कि यह सेंट्रल हॉल ब्रिटेन से भारत में सत्ता हस्तांतरण का गवाह रहा है- सदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी 
  • पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।