
नई दिल्ली। आज 19 सितंबर को संसद का विशेष सत्र चल रहा है। एक दिन पहले 18 सितंबर से इस विशेष सत्र की शुरुआत हुई थी। आज से सत्र की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में शुरु होने जा रही है। इससे पहले अभी पुरानी संसद में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों का एक साथ फोटो शूट भी हुआ है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य वहां मौजूद रहे।
लाइव अपडेट
- हमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सबसे पहले परीपूर्ण करना चाहिए और यह हम से, हर नगारिक से शुरूआत होती है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सबसे पहले परीपूर्ण करना चाहिए और यह हम से, हर नगारिक से शुरूआत होती है। एक समय ऐसा था कि लोग लिखते थे कि ‘मोदी आत्मनिर्भर की बात करता है, कहीं बहुपक्षीय के सामने चुनौती नहीं बन… pic.twitter.com/SLvNmEYF4n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
- आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी
#WATCH संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया… pic.twitter.com/kEXViEIWxq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
- ये भवन हमारी भवानाओं से भरा, हमें भावुक भी करता है और हमें कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: यह भवन और उसमें भी यह सेंट्रल हॉल, एक प्रकार से हमारी भवानाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और हमें कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। आजादी के पूर्व यह खंड एक तरह से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था। आजादी के बाद में संविधान सभा की बैठकें… pic.twitter.com/mNMen57B65
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
- आज हम नए संसद भवन में एक नए भविष्य की शुरुआत करने जा रहे हैं। आज हम विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के संकल्प के साथ नए भवन में जा रहे हैं- पीएम नरेंद्र मोदी
आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं। आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराना, फिर एक बार संकल्प बद्ध होना और उसका परिपूर्ण करने के लिए जी जान से जुटने के इरादे से नए भवन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं: संसद के विशेष सत्र के दौरान PM नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/XAuQdr21Me
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों और देशवासियों को #गणेशचतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi extends #GaneshChaturthi greetings to the Parliamentarians and countrymen. pic.twitter.com/pQX9o2vXRO
— ANI (@ANI) September 19, 2023
- संसद का विशेष सत्र: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, “हम सभी आज यहां इस ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में भारत की संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। इसी सेंट्रल हॉल में संविधान सभा की बैठक हुई थी।” 1946 से 1949 तक बैठे रहे। आज हम विनम्रतापूर्वक डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और बीआर अंबेडकर द्वारा किए गए योगदान को याद करते हैं…”
#WATCH | Special Session of Parliament: Leader of LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge says “We have all gathered here today the commemorate the rich legacy of the Parliament of India in this historic Central Hall. It is in this very Central Hall that the Constituent Assembly… pic.twitter.com/qURMbGuQHo
— ANI (@ANI) September 19, 2023
- अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नए संसद भवन में प्रवेश करना ऐतिहासिक पल। नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत की पहचना बनेगा।
- भारत की युवा आबादी को देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम बनाना आवश्यक है- अधीर रंजन चौधरी
#WATCH | Special Session of Parliament: Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury says “…High unemployment rates pose a significant hurdle to leveraging this demographic advantage…It is essential to enable India’s youthful population to contribute substantially… pic.twitter.com/eaFzZseQ91
— ANI (@ANI) September 19, 2023
- ऐतिहासिक घटना के साक्षी बनने जा रहे हैं: अधीर रंजन
Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says, “Having seized this opportunity, without making any compunction and without mincing any word, I must state that I feel elevated and elated of having stood in this podium which had witnessed a caravan of historical… pic.twitter.com/LxV7AROgUH
— ANI (@ANI) September 19, 2023
- ये आज एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा होने पर गर्व- BJP सांसद मेनका गांधी
संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा, “आज यह एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने पर गर्व है। हम एक नई इमारत में जा रहे हैं और उम्मीद है कि यह भव्य इमारत नए भारत की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगी। आज, मुझे लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद… pic.twitter.com/PSMJgem8V4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
- संआज से हमारी संसद के दोनों सदनों की बैठकें नए संसद भवन में होंगी। हम सभी जानते हैं कि यह सेंट्रल हॉल ब्रिटेन से भारत में सत्ता हस्तांतरण का गवाह रहा है- सदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, “I am very happy and enthusiastic about the functions of the two Houses of the Parliament henceforth from the new building which is the symbol of new and emerging Bharat paving the way for a developed nation, as envisaged by… pic.twitter.com/QudVuzPKeU
— ANI (@ANI) September 19, 2023
- पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों से मुलाकात की। pic.twitter.com/xF0aLlKN8g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023