newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

General Bipin Rawat Death Anniversary: दिवंगत जनरल बिपिन रावत की पहली पुण्यतिथि आज, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पत्नी संग अन्य अधिकारियों ने गवाई थी जान

General Bipin Rawat Death Anniversary: इस घटना में बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ भारतीय सशस्त्र बलों के 11 अन्य अधिकारियों की भी मौत हो गई थी। आज ही के दिन इन्होंने अपनी जान गवाई थी। इन सब की आज पहली पुण्यतिथि है, इनकी पहली पुण्यतिथि पर पूरा देश उन सभी वीरों को नमन कर रहा है।

नई दिल्ली। बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत यह नाम सुन के हर किसी को 8 दिसंबर 2021 की तारीख याद आ जाती है। जब तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत हो गई थी। इस घटना में बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ भारतीय सशस्त्र बलों के 11 अन्य अधिकारियों की भी मौत हो गई थी। आज ही के दिन इन्होंने अपनी जान गवाई थी। इन सब की आज पहली पुण्यतिथि है, इनकी पहली पुण्यतिथि पर पूरा देश उन सभी वीरों को नमन कर रहा है। 63 वर्ष की आयु में बिपिन रावत ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गवाई थी।

सोर्ड ऑफ ऑनर मिला

दिवंगत बिपिन रावत गढ़वाली खानदान से ताल्लुक रखते है, इनके परिवार के कई पीढ़ियों ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी हैं। इनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत ने भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी है यह लेफ्टिनेंट जनरल पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जनरल रावत की पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने देहरादून से प्रथम श्रेणी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और यहां बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सोर्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।

वेलिंगटन जाने के दौरान हादसा हुआ

सीमाओं की सुरक्षा में दिवंगत जनरल बिपिन रावत द्वारा लिया गया साहसी फैसले का पूरा भारत देश सम्मान करता है और उनके इस त्याग को हर भारतीय याद रखेगा। आज उनकी पुण्यतिथि में हर देशवासी उनको शत-शत नमन करता है। हम सबकी ऐसी प्रार्थना है कि जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों की आत्मा को शांति मिले। आपको बता दें कि  8 दिसंबर 2021 को जनरल रावत भाषण देने के लिए वेलिंगटन जा रहे थे, उसी दौरान हेलीकॉप्टर में बैठे बिपिन रावत उनकी पत्नी और 11 अन्य अधिकारी दुर्घटना का शिकार हो गए।