नई दिल्ली। अगर आप भी एक टीचर बनकर समाज को एक नई दिशा देना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा टीजीटी, पीजीटी व प्रिंसिपल समेत कई विभिन्न पदों वैकैंसी निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और जिन्होंने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2022 थी, जिसे बाद में संगठन द्वारा बढ़ाकर 2 जनवरी 2023 कर दिया गया था। हालांकि, अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
KVS Recruitment 2022: वैकेंसी की जानकारी
गौरतलब है कि KVS में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए शिक्षकों के कुल 13404 पद भरे जाएंगे। जिनकी डिटेल नीचे डिटेल से दी गई है।
1. असिस्टेंट कमिश्नर – 52 पद
2. प्रिंसिपल – 239 पद
3. वाइस प्रिंसिपल – 203 पद
4. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) – 1409 पद
5. प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) – 3176 पद
6. प्राइमरी टीचर (PRT) – 6414 पद
7. पीआरटी (Music) – 303 पद
8. लाइब्रेरियन – 355 पद
9. फाइनेंस ऑफिसर – 06 पद
10. असिस्टेंट इंजीनियर (Civil) – 02 पद
11. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) – 156 पद
12. सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (UDC) – 322 पद
13. जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) – 702 पद
14. हिंदी ट्रांसलेटर – 11 पद
15. स्टेनोग्राफर ग्रेड (II) – 54 पद
KVS Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई
1. सबसे पहले अभ्यर्थी केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘एलडीसीई परीक्षा’ चुनें।
3. अब आप केवल उस रिक्ति का चयन करें, जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
4. इसके बाद आप केवीएस भर्ती 2022 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
5. अब आप मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
6. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।