newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vizhinjam International Port Inaugration : आज का इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा, केरल में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए किसकी ओर था इशारा

Vizhinjam International Port Inaugration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तिरुवनंतपुरम में विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे। मोदी ने इस दौरान हंसते हुए कहा, मैसेज चला गया, जहां जाना था। प्रधानमंत्री ने गौतम अडाणी का भी जिक्र किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तिरुवनंतपुरम में विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे। पीएम ने मंच पर इन दोनों नेताओं की मौजूदगी पर कहा कि मैं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से कहना चाहता हूं कि आप इंडिया गठबंधन के बहुत मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज का यह इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा।

इतना ही नहीं मोदी ने हंसते हुए कहा, मैसेज चला गया, जहां जाना था। पीएम की इस बात पर वहां मौजूद अन्य लोगों को भी हंसी आ गई। कार्यक्रम में मौजूद देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी का भी मोदी ने जिक्र किया। मोदी ने कहा कि मैं अभी विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट की विजिट करके आया हूं। जब गुजरात के लोगों को पता चलेगा कि अडाणी ने इतना बढ़िया पोर्ट केरल में बनाया है, ये गुजरात में 30 साल से पोर्ट पर काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने वहां पर अभी तक ऐसा पोर्ट नहीं बनाया, तब उनको गुजरात के लोगों का गुस्सा सहन करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

अडाणी ग्रुप के द्वारा बनाए गए विझिनजाम पोर्ट के निर्माण में लगभग 8800 करोड़ रुपए की लागत आई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की बंदरगाह अर्थव्यवस्था तभी फल-फूल सकती है जब मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ-साथ व्यापार करने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि यह दोहरा दृष्टिकोण पिछले एक दशक में सरकार की बंदरगाह और सीमा विकास नीति का आधार रहा है। प्रधानमंत्री बोले, एक तरफ, अनगिनत अवसरों से भरा विशाल समंदर है, तो दूसरी तरफ प्रकृति की खूबसूरती है, और इन दोनों के बीच ये विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सी-पोर्ट है, जो नए दौर के विकास का प्रतीक है।