newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tomato Prices: अभी और टेंशन बढ़ाएगा टमाटर, 300 रुपए प्रति किलो के पार होगी कीमत!

Tomato Prices: टमाटर की करें तो इन दिनों 20 से 50 रूपए किलो मिलने वाला टमाटर 200 रुपए किलों के पार बिक रहा है। पहले ही टमाटर की इस बढ़ी कीमत के कारण लोग इसे खरीदने से बच रहे थे। वहीं, अब खबर है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

नई दिल्ली। मानसून मौसम में सब्जियों की कीमत बढ़ना तो आम बात है लेकिन इस बार लगातार हुई बारिश और बाढ़ की स्थिति से किसानों का काफी नुकसान हुआ। किसानों की फसलें बारिश के कारण खराब हो गई इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर तो असर पड़ा ही साथ ही आम लोगों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों की फसलों को हुए नुकसान के कारण मंडियों में सब्जियां जरूरत के मुकाबले कम मात्रा में पहुंच रही है। इससे सब्जियों के दाम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। खासकर हरी मिर्च, अदरक जैसी चीजों के दाम तो आसमान छू रहे हैं।

Tomato

बात टमाटर की करें तो इन दिनों 20 से 50 रूपए किलो मिलने वाला टमाटर 200 रुपए किलों के पार बिक रहा है। पहले ही टमाटर की इस बढ़ी कीमत के कारण लोग इसे खरीदने से बच रहे थे। वहीं, अब खबर है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

टमाटर और दिखाएगा आंख

टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे हर पकवान में शामिल जरूर किया जाता है। सलाद के रूप में भी लोग इसका सेवन करना पसंद करते हैं। हालांकि इस वक्त मानसूनी बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में आई तेजी लोगों को इसे न खरीदने पर मजबूर कर रही है। अब सब्जी मंडियों के थोक विक्रेताओं की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में टमाटर की कीमत 300 रुपए किलों के पार जा सकती है।

Tomato Prices

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टमाटर की कीमत में आई इस तेजी के बाद सरकार ने लोगों को कम कीमत पर टमाटर मुहैया कराए थे। इससे टमाटर के दाम में कुछ कमी देखने को मिली थी लेकिन मांग के मुकाबले सप्लाई में कमी होने के कारण एक बार फिर इनकी कीमत में तेजी देखने को मिलने लगी। इधर मदर डेयरी के सफल स्टोर्स पर मिल रहे टमाटरों की कीमत की बात करें तो यहां इनकी कीमत 259 रुपये प्रति किलो बनी हुई है।