
नई दिल्ली। ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा की गई टूलकिट मामले में गिरफ्तार हुई 21 साल की दिशा रवि के बचाव में विपक्ष आ खड़ा हुआ है। बता दें कि उनकी उम्र को लेकर विपक्ष ने गिरफ्तारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष ने दिशा रवि की उम्र को लेकर पुलिस और सरकार पर निशाना साधा है। ऐसे में भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट में कहा कि, आखिर अजमल कसाब की उम्र क्या थी? गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि, “देश पर आतंकी हमला करने वाले अजमल कसाब की उम्र क्या थी? विपक्ष को सत्ता की इतनी भूख नहीं होनी चाहिए कि वह देश तोड़ने वालों के समर्थन में उतर जाए।” इसके अलावा बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाने वालों पर कहा कि दिशा रवि के खिलाफ जिस तरह के आरोप हैं, वह बेहद गंभीर हैं। क्योंकि यह आरोप एक ऐसी साजिश रचने के हैं, जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।
हालांकि विपक्ष दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर भले ही सवाल उठा रहा है, लेकिन दिल्ली पुलिस के कमिशनर ने इस मामले पर कहा कि, “जहां तक दिश की गिरफ्तारी का सवाल है, यह प्रक्रियाओं के अनुसार किया गया था। कानून 22 साल के बुजुर्ग और 50 साल के बुजुर्ग के बीच अंतर नहीं करता है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। लोग कहते हैं कि गिरफ्तारी में चूक हुई, यह गलत है।”
As far as Disha’s arrest is concerned, it was done as per the procedures. Law doesn’t differentiate between a 22-yr-old & a 50-yr-old. She was produced before a court which sent her to 5-day Police custody. It’s false when people say that there were lapses in the arrest: Delhi CP pic.twitter.com/PSBA1iM2yk
— ANI (@ANI) February 16, 2021
इसके अलावा बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि, मुंबई हमलों का आरोपी अजमल आमिर कसाब भी 21 साल का ही था और प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के पिता की मौत में जो लोग शामिल थे, उनकी भी उम्र देखनी चाहिए। ऐसे में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के कारनामे देखना चाहिए, उनकी उम्र की बात नहीं होनी चाहिए, उनके खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए।