बरेली। आए दिन ट्रेनों की पटरी पर चीजें रखे जाने के मामले सामने आ रहे हैं। यूपी में पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए, जब ट्रेन की पटरी पर सीमेंट के ब्लॉक, लकड़ी का कुंदा वगैरा रखे मिले। अब एक बार फिर यूपी में ट्रेन पलटाने की साजिश के तहत पटरी पर सीमेंट की टूटी बेंच, पत्थर के टुकड़े और लोहे का गार्डर रख दिया गया। मामला बरेली जिले के दिबनापुर स्टेशन के पास का है। हाफिजगंज थाना क्षेत्र में ये घटना शुक्रवार की देर रात हुई और एक मालगाड़ी के ड्राइवर की चौकस निगाहों के कारण ट्रेन हादसा बच गया।
रेल अधिकारियों और बरेली पुलिस के मुताबिक मालगाड़ी पीलीभीत से बरेली आ रही थी। अचानक मालगाड़ी के ड्राइवर को पटरी पर भारी चीज रखी दिखी। मालगाड़ी के ड्राइवर ने इस पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया। मालगाड़ी के ड्राइवर ने इंजन से उतरकर देखा, तो पाया कि पटरी पर सीमेंट से बनी टूटी बेंच, पत्थर के टुकड़े और एक मीटर से लंबा लोहे का गार्डर रखा था। इसके बाद रेलवे अफसरों को उसने सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर रेलवे के अफसर और पुलिसकर्मी पहुंचे। पटरी से दोनों भारी चीजों को हटाने के बाद मालगाड़ी के ड्राइवर को ट्रेन ले जाने के लिए कहा गया। इस मामले में हाफिजगंज थाने में शिकायत दी गई है। ट्रेन की पटरी पर भारी चीजें रखने वाले की तलाश पुलिस कर रही है।
यूपी में इससे पहले कानपुर और उसके आसपास ट्रेन की पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक वगैरा रखे जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। बरेली के पास पटरी पर रात के वक्त भारी चीजें रखे जाने का शक जताया जा रहा है। अगर मालगाड़ी का ड्राइवर सजग न होता, तो गाड़ी पटरी से उतरकर पलट सकती थी। बता दें कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने फैसला किया है कि ट्रेनों के इंजन और बाहर दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि ट्रेनों पर पथराव करने वालों और पटरी पर भारी चीजें रखने वालों का पता लगाया जा सके।