नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) पटरी से उतर गई, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य फंस गए हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और पटरी से उतरे डिब्बों से यात्रियों को निकालने के प्रयास जारी हैं। क्षतिग्रस्त डिब्बों में से एक एसी कोच बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान की निगरानी करने का निर्देश दिया है।
रेलवे का आधिकारिक बयान
रेलवे ने दुर्घटना के संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान के अनुसार, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) दोपहर 2:37 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई। ट्रेन दोपहर 2 बजे गोंडा से रवाना हुई थी और गोंडा से करीब 27 किलोमीटर दूर, झिलाही स्टेशन से 4 किलोमीटर आगे पटरी से उतर गई। इस घटना में चार से पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
In regard with the derailment of 15904 Dibrugarh Express in Lucknow division of North Eastern Railway, the helpline numbers are issued: Ministry of Railways pic.twitter.com/R9uuIZTHRP
— IANS (@ians_india) July 18, 2024
दुर्घटना स्थल पर भेजी गई राहत
घटना स्थल गोंडा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर, झिलाही के पास बताया जा रहा है। पटरी से उतरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। पटरी से उतरे डिब्बों में कई यात्री फंसे हुए हैं और स्थानीय निवासी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और रेलवे की मेडिकल टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
Uttar Pradesh: Some coaches of train number 15904 Chandigarh-Dibrugarh Express have overturned in Gonda. The accident took place near Pikaura, between Gonda and Jhilahi. A rescue team has been sent to the spot. More information is awaited pic.twitter.com/eGtbiXRduq
— IANS (@ians_india) July 18, 2024
पूर्वोत्तर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन ने सहायता के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
– कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
– फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
– मरियानी (MXN): 6001882410
– सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
– तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
– डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
– 0361-2731621
– 0361-2731622
– 0361-2731623
पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, और आगे की जांच चल रही है।