newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chandigarh-Dibrugarh Express Derails: यूपी के गोंडा में ट्रेन पटरी से उतरी, 4 की मौत, कई घायल, सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

Chandigarh-Dibrugarh Express Derails: घटना स्थल गोंडा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर, झिलाही के पास बताया जा रहा है। पटरी से उतरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। पटरी से उतरे डिब्बों में कई यात्री फंसे हुए हैं और स्थानीय निवासी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और रेलवे की मेडिकल टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) पटरी से उतर गई, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य फंस गए हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और पटरी से उतरे डिब्बों से यात्रियों को निकालने के प्रयास जारी हैं। क्षतिग्रस्त डिब्बों में से एक एसी कोच बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान की निगरानी करने का निर्देश दिया है।

रेलवे का आधिकारिक बयान

रेलवे ने दुर्घटना के संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान के अनुसार, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) दोपहर 2:37 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई। ट्रेन दोपहर 2 बजे गोंडा से रवाना हुई थी और गोंडा से करीब 27 किलोमीटर दूर, झिलाही स्टेशन से 4 किलोमीटर आगे पटरी से उतर गई। इस घटना में चार से पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।


दुर्घटना स्थल पर भेजी गई राहत

घटना स्थल गोंडा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर, झिलाही के पास बताया जा रहा है। पटरी से उतरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। पटरी से उतरे डिब्बों में कई यात्री फंसे हुए हैं और स्थानीय निवासी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और रेलवे की मेडिकल टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।


पूर्वोत्तर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन ने सहायता के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

– कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984

– फुरकेटिंग (FKG): 9957555966

– मरियानी (MXN): 6001882410

– सिमलगुरी (SLGR): 8789543798

– तिनसुकिया (NTSK): 9957555959

– डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर

– 0361-2731621

– 0361-2731622

– 0361-2731623

पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, और आगे की जांच चल रही है।