नई दिल्ली। विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इस मामले में पूजा के वकील ने कहा उनको दो बार कारण बताओ नोटिस जारी हो चुका है, इसलिए गिरफ्तारी से बचाव की खातिर कोर्ट से संरक्षण की मांग कर रहे हैं। पटियाला हाउस कोर्ट में मामले की सुनवाई कल सुबह 10 बजे तक के लिए टल गई है। पूजा पर गलत तरीके से विकलांगता प्रमाण पत्र हासिल कर यूपीएससी परीक्षा में आरक्षण का लाभ लेने समेत कई गंभीर आरोप हैं।
इस मामले में यूपीएससी की ओर से पूजा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी और पूजा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था कि क्यों उनकी यूपीएससी सदस्यता को रद्द न किया जाए? इसके साथ ही पूजा की ट्रेनिंग ड्यूटी बीच में रोककर उनको मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने का ऑर्डर दिया गया था। हालांकि तय समय बीत जाने के बावजूद पूजा खेडकर मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने नहीं पहुंचीं और फिलहाल वो अंडरग्राउंड हैं।
VIDEO | “Submissions have been made and they have been countered as well. These are the matters of trial… today also the arguments were not factually correct that’s why I had to counter it,” says advocate Naresh Kaushik on Patiala High Court hearing on anticipatory bail… pic.twitter.com/KE5TT6Ugag
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
प्रोबेशनरी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के बारे में बताते हुए वकील नरेश कौशिक ने कहा कि प्रस्तुतियाँ की गई हैं और उनका प्रतिवाद भी किया गया है। आज भी जो दलीलें पूजा के वकील की तरफ से पेश की गईं वो तथ्यात्मक रूप से सही नहीं थीं, इसलिए मुझे इसका प्रतिवाद करना पड़ा। पूजा खेडकर ने कहा कि विकलांगता के कारण उसने प्रयासों की गलत संख्या का उल्लेख किया। वह इसे उचित ठहराने की कोशिश कर रही है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। यह नियमों के उल्लंघन का स्पष्ट मामला प्रतीत होता है। उधर, केंद्र सरकार ने भी पूजा खेडकर को नोटिस भेजा है। पूजा को डीओपीटी के इस नोटिस का जवाब देने के लिए 2 अगस्त तक का समय दिया गया है।