नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड में संशोधन को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में आज जबर्दस्त हंगामा हुआ। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच जोरदार बहस हुई। इस दौरान तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी पर गुस्सा इस कदर हावी हो गया कि उन्होंने कांच की पानी की बोतल को टेबल पर पटक दिया। हालांकि ऐसा करने से कल्याण बनर्जी खुद ही चोटिल गए। उनके हाथ में चार टांके लगे हैं। वहीं, उनके पास में ही बैठे बीजेपी नेता और जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल को भी चोट लगते लगते बची। इस बर्ताव के लिए कल्याण बनर्जी पर कार्रवाई भी की गई है। उनको अगली बैठक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
Scuffle broke out during the Waqf JPC meeting in Parliament. According to eyewitnesses to the incident, TMC MP Kalyan Banerjee picked up a glass water bottle kept there and hit it on the table and hurt himself by accident: Sources
More details awaited pic.twitter.com/vMOkdZKwKP
— ANI (@ANI) October 22, 2024
दरअसल कल्याण बनर्जी ने गुस्से में पहले बोतल मेज पर पटकी और फिर उछाल दी। इसके बाद वो बोतल जगदम्बिका पाल के पास जा गिरी। जैसे ही कल्याण बनर्जी ने बोतल पटकी कांच उनके हाथ में लग गया इसके बाद उनके हाथ से खून बहने लगा। तुरंत ही उनको प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। इस घटना के बाद बैठक को लगभग एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी अपनी बारी आए बिना ही बात रखना चाह रहे थे। बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस पर आपत्ति जताई। आरोप है कि टीएमसी सांसद ने बीजेपी सांसद पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया। इसी बात पर बहस और बढ़ गई और गुस्से में आकर टीएमसी सांसद ने आपा खो दिया।
#WATCH | Delhi: Meeting of the JPC (Joint Parliamentary Committee) on the Waqf Bill begins at the Parliament Annexe. It was halted briefly after a scuffle broke out during the meeting.
According to eyewitnesses to the incident, TMC MP Kalyan Banerjee picked up a glass water… pic.twitter.com/vTR7xMwOb5
— ANI (@ANI) October 22, 2024
वहीं, आरोप यह भी है कि बीजेपी सांसद गंगोपाध्याय ने टीएमसी सांसद बनर्जी को अपशब्द कहा जिस कारण उन्होंने बोतल फोड़ दी। आपको बता दें कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन की कमी को दूर करना करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 के संबंध में बनाई गई जेपीसी में सत्ता पक्ष और विपक्ष में शामिल विभिन्न दलों के 31 सदस्य शामिल हैं। जिसमें 21 सदस्य लोकसभा जबकि 10 सदस्य राज्यसभा सांसद हैं।