newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jaipur: आर्थिक तंगी और बीमारियों से परेशान होकर जयपुर के एक परिवार ने किया सुसाइड, इलाके में दहशत का माहौल

Jaipur: नवीन सैन(घर का मुखिया) की दवाईयों की दुकान थी और उनकी दोनों किडनी खराब थी, वो अपनी बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे थे। रविवार की शाम को नवीन का बड़ा बेटा दुकान बंद कर के घर के लिए निकला था लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला।

नई दिल्ली। जयपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं। एक परिवार ने मजबूर होकर जूस में जहर मिलाकर सुसाइड कर लिया। जहर से एक झटके में ही पूरा परिवार खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि परिवार ने आर्थिक तंगी और बीमारी से हताश होकर ये कदम उठाया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से तीन शवों को अस्पताल भिजवा दिया है। तीनों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के तौर पर हुई है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। किसी को अंदाजा नहीं था कि हंसता खेलता परिवार एक झटके में ही खुद को खत्म कर लेगा।

jaipur

पपीते के जूस में मिलाया जहर

करधनी थाना पुलिस और FSL टीम घर में सबूत जुटाने का काम कर रही है, जहां से मौके पर जहर के पैकेट बरामद हुए हैं। फिलहाल तीन शवों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है और जल्द ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सामने आई जानकारी के मुताबिक परिवार में तीन सदस्य थे, जिसमें नवीन सैन(घर का मुखिया),  पत्नी सीमा सैन और बेटा मयंक था। मयंक की उम्र 14 साल थी। इन तीनों के शव ही पुलिस ने घर से बरामद किए हैं। मूल रूप से परिवार गांव बसावा तहसील नवलगढ़ झुंझुनूं का रहने वाला था लेकिन नौकरी के सिलसिले में जयपुर आकर बस गया था। जयपुर में परिवार बीते 10 साल से बालाजी बिहार निवारू रोड पर किराए के मकान में रह रहा था।

jaipur2

एक साथ परिवार के तीन लोगों ने दी जान

नवीन सैन(घर का मुखिया) की दवाईयों की दुकान थी और उनकी दोनों किडनी खराब थी, वो अपनी बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे थे। रविवार की शाम को नवीन का बड़ा बेटा दुकान बंद कर के घर के लिए निकला था लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। बहुत कोशिश करने पर घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद पड़ोसी की मदद से घर के अंदर घुसा गया लेकिन तब तक घटना घट चुकी थी।

 

छोटे भाई मयंक में थोड़ी जान बची थी,जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान मयंक ने भी दम तोड़ दिया। मौके से पपीते के जूस के सैंपल भी एफएसएल टीम ने जमा कर लिए है, जिसमें जहर पाया गया है। इसके अलावा मौके से जहर की पुड़िया भी बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के एंगल से ही मामले की जांच कर रही हैं। शवों को परिवार वालों को सौंप दिया गया है।