newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नीतेश राणे की कार से टकराया ट्रक, बाल-बाल बचा परिवार

पुलिस के मुताबिक ट्रक की टक्कर से कार सवार किसी को भी चोट नहीं लगी। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि नीतेश राणे और परिवार के लोग पुणे से मुंबई जा रहे थे।

पुणे। केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे की कार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। नीतेश राणे महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक हैं। खबर है कि ट्रक ने कणकवली से विधायक नीतेश की कार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर उर्स टोल प्लाजा पर टक्कर मारी। कार में नीतेश और परिवार के सदस्य थे।

truck hits nitesh rane car

पुलिस के मुताबिक ट्रक की टक्कर से कार सवार किसी को भी चोट नहीं लगी। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि नीतेश राणे और परिवार के लोग पुणे से मुंबई जा रहे थे। वे लालबागचा राजा गणेश पंडाल में पूजा करने वाले थे। जब उनकी कार गली नंबर 3 टोल प्लाजा पर पहुंची, तो ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। घटना शिरगांव थाना इलाके में हुई।

narayan and nitesh rane

बता दें कि नीतेश राणे और उनके पिता नारायण राणे शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के घोर विरोधियों में माने जाते हैं। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान नीतेश और नारायण राणे लगातार सरकार और शिवसेना पर हमला करते थे। नारायण राणे पहले शिवसेना में ही थे। वो महाराष्ट्र के सीएम भी रहे थे। बाद में बालासाहेब ठाकरे से मनमुटाव के बाद वो शिवसेना से अलग हो गए थे।