newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar BJP Protest: ‘भाजपा वालों को मार के भूत बना देना…’, BJP के इस नेता ने पटना में हुई लाठीचार्ज पर किया बड़ा खुलासा

Bihar BJP Protest: इसके अलावा उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष के अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु सड़क पर उतरे भाजपा के साथियों पर सरकार की ओर से की गई दमनात्मक कार्रवाई की मैं घोर निन्दा करता हूं।

नई दिल्ली। कोई दोपहर का वक्त रहा होगा। राजधानी पटना में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन बीच में ही उन्हें पुलिस ने रोक दिया। पुलिस के मुताबिक, कानून का उल्लंघन करने पर पर कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी गईं। लाठियां बरसा कर किसी को अधमरा तो किसी को लहुलूहान तो किसी को जान से ही खत्म कर दिया। बता दें कि बिहार पुलिस की लाठियों का शिकार हुए बीजेपी कार्यकर्ता व जहानाबाद से महामंत्री विजय कुमार सिंह की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें बचाने की खूब कोशिशें कीं गईं, लेकिन अधिक चोट लगने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका, लेकिन एक पक्ष ऐसा भी है, जिसका दावा है कि विजय कुमार की मौत की वजह पुलिस की लाठी नहीं, बल्कि कुछ और है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत की असली वजह क्या है? लेकिन, प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि पुलिस की लाठियों का शिकार होकर ही विजय कुमार सिंह की मौत हुई है।

बता दें कि बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह जहानाबाद के कल्पा के रहने वाले थे। जहानाबाद से बीजेपी ने उन्हें महामंत्री बनाया था। आज पटना के गांधी मैदान में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विधानसभा मार्च में वो भी शामिल हुए थे, लेकिन विधानसभा का घेराव करने के दौरान वो पुलिस की लाठियों का शिकार हो गए। इसके बाद उन्हें लहूलुहान अवस्था में पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मौत के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। बता दें कि विजय कुमार सिंह की मौत पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने खुद प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि , ”लाठी गोली की लठबंधन सरकार से हम डरने वाले नहीं है। हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।

इसके अलावा बिहार बीजेपी कई नेताओं ने महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार पुलिस को नीतीश सरकार की ओर से निर्देश मिला था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारमार कर भूत बना दे। वहीं, चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी की ओर से बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत पर शोक व्यक्त करता हूं… मैं नीतीश कुमार और बिहार सरकार से भी पूछना चाहता हूं कि उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है? किसी को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला गया…जो लोग राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं उन्हें लाठी से चुप करा दिया जाता है…सीएम को जवाब देना चाहिए, वह इस मौत के लिए जिम्मेदार हैं।

इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है।जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं।

वहीं,महामंत्री विजय कुमार सिंह के निधन पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि खबर सुनकर अत्यंत मर्माहत हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। लाठी-गोली की सरकार का खात्मा ही श्री विजय कुमार सिंह जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

इसके अलावा उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष के अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु सड़क पर उतरे भाजपा के साथियों पर सरकार की ओर से की गई दमनात्मक कार्रवाई की मैं घोर निन्दा करता हूं। प्रदर्शनकारियों पर हमला जनतंत्र पर हमला है।लगभग सभी आंदोलनकारियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई सरकार के लिए रोज़मर्रा में शामिल हो गई है। इतिहास गवाह है जब ऐसा कृत्य किसी सरकार के रोज़मर्रा में शामिल हो जाए, तो जनता उसको उखाड़ फेंकती है।

बता दें कि पीएमसीएच अस्पताल बीजेपी नेता नित्यानंद राय पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विजय कुमार सिंह की आहुति बेकार नहीं जाएगी। वहीं, इस बवाल के बाद बिहार विधानसभा को स्थगित कर दिया गया है। इस पूरे मसले को लेकर आगामी दिनों में बिहार की राजनीति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम