newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रायपुर : लॉक डाउन के बीच पैदा हुए जुड़वा बच्चे, परिवार ने नाम रखा कोरोना और कोविड

कोरोनावायरस के बीच इस परिवार ने अपने जुड़वा बच्चों में बेटी का नाम कोरोना तो बेटे का नाम कोविड रखा है। वहीं इन दोनों के जन्म के बाद परिवार में बेहद ख़ुशी का माहौल है

नई दिल्ली। कोरोना अपना डर हर किसी के भीतर लगातार पैदा कर रहा है। पूरी दुनिया और भारत में इसको लेकर भय का माहौल है और सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू कर रखा है। वहीं इस लॉक डाउन के बीच 27 मार्च को आंबेडकर हॉस्पिटल में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। लेकिन इन बच्चों के जन्म के साथ एक कहानी जुड़ गई है जो शायद ताउम्र इनके साथ रहेगी। दरअसल लोगों के मन से महामारी के डर को दूर करने के लिए महिला और उसके परिवार ने जुड़वा बच्चों का नाम ही कोरोना और कोविड रखने का फैसला लिया है।

Newborn Baby

इस समय पुरानी बस्ती के रहने वाले विनय वर्मा के घर में दोहरी खुशी का माहौल बना हुआ है। घर में जुड़वा बच्चों के जन्म के पश्चात, बच्चों की मां प्रीति वर्मा ने इस बारे में बताया कि इस समय पूरा देश कोरोना के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहा है।

Newborn Baby

वहीं भारत के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी कारण यात्री ट्रेनों तक को रोका गया है और हर व्यक्ति घरों में बंद रहने के लिए मजबूर है।इस मुश्किल की घडी में मेरे लिए 27 मार्च की रात विशेष महत्वपूर्ण है।

coronavirus

 

एक तरफ जहां सभी कोरोना के चलते परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ मेरे घर पर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। इसके चलते इस परिवार ने अपने जुड़वा बच्चों में बेटी का नाम कोरोना तो बेटे का नाम कोविड रखा है। वहीं इन दोनों के जन्म के बाद परिवार में बेहद ख़ुशी का माहौल है.