नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। वहीं देश में कोरोनावायरस को लेकर जो हालात है उस पर कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर हमला जारी है। वहीं भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा की ओर से कोरोना ट्वीट कर टूलकिट का हवाला देकर कांग्रेस पर आरोप लगाए गए। इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ। वहीं ट्विटर ने इस ट्वीट को मैनिपुलेटेड बताया है। लेकिन सबके बीच ट्विटर ने भाजपा नेता के ट्वीट को मैनिपुलेटेड बताया है, मगर सोशल मीडिया पर पहले से ही केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने के लिए हरमुमकिन कोशिश की गई। इतना ही नहीं कुछ पुरानी तस्वीरों के शेयर करते हुए विपक्ष दलों ने भारत सरकार की छवि खराब करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन उस वक्त ट्विटर को ये ट्विट्स मैनिपुलेटेड नहीं बताया। आइए एक नजर डालते कुछ ऐसे ही ट्विट्स पर जो कि ट्विटर के मैनिपुलेटेड टैग की पोल खोल रहे है।
सबसे पहले नजर डालते है आप नेता पृथ्वी रेड्डी के इस ट्वीट पर, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सरकार की छवि खराब करने की कोशिश। लेकिन उनकी पोल खुल गई। दरअसल ये तस्वीर, उत्तर प्रदेश के आगरा की है, 6 अप्रैल 2018 की, जिसमें एक महिला सड़क पर बैठी नजर आ रही है।
Man allegedly made to wait for ambulance at #Agra Medical College, while carrying oxygen cylinder attached to his mother, on his shoulder. Authorities say, ‘During patients’ shifting ward boy asked him to wait for a while, that is when media took photos. Will act if lapses found’ pic.twitter.com/F4Bl6O7vgK
— ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2018
#DurgaAshtami May God bless India. pic.twitter.com/icPFCEYOaT
— Bikram Singh ? (@BikramPost) April 20, 2021
Value of the life vs value of statue and stadium #FarmersVsModiVirus pic.twitter.com/Jd9KZSnEWT
— Dr Salveen Hundal (@13hundal) April 21, 2021
Where did the PM Cares Fund money go? Why were the central government going to buy 50,000 ventilators, why are they not visible today? Is this why PM Cares Fund is excluded from CAG audit?#PMCaresFund_का_हिसाब_दो pic.twitter.com/IwxVaCBZ4f
— Vijay Prakash (बेबाक विजय) (@vijaypks51) April 21, 2021
वहीं पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की छवि करने की लगातार कोशिश की गई। इस कड़ी में रोहन गुप्ता नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की गई थी जिसमें कुछ लोग आपस में लड़ रहे है। इस तस्वीर में पिटाई करने वाले लोगों को भाजपा का कार्यकर्ता बताया गया था लेकिन जब तस्वीर की पड़ताल की गई तो दावा गलत निकला और तस्वीर पुरानी निकली।
भाजपा के कार्यकर्ता बंगाल के सुनहरे भविष्य का ट्रेलर दिखाते हुए ! pic.twitter.com/9APwAPbbQM
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) March 19, 2021
इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर भी सरकार की छवि खराब करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने महामारी के इस दौर में राजनीति रोटियां सेकने से बाज नहीं आए।
हर विपदा से लड़ने की,
हम में बड़ी महारत है
ये आत्मनिर्भर भारत है
ये #आत्मनिर्भर भारत है! pic.twitter.com/YOAOOzj9JX— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 11, 2020
इसी तरह कांग्रेस नेता नगमा ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने के लिए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया था जिसमें लिखा उन्होंने लिखा था कि मेरठ के बिजौली गांव में एक बीजेपी विरोधी बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को अपनी एक गली में जाने से रोक दिया मुख्यमंत्री जी के लाख इसरार करने पर भी बुजुर्ग ने रास्ता नहीं खोला और योगी जी को वापस जाना पड़ा। लेकिन जब कांग्रेस नेता नगमा के इस वीडियो की पड़ताल की गई तो दावा बिल्कुल गलत निकला। दरअसल वीडियो में बिजौली में कोरोना मरीज होने के कारण गली में खाट बंधी गई थी जिससे कोई अंदर- बाहर ना जा सके। मेरठ पुलिस की तरफ से भी इसे अफवाह बताया गया था।
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) May 16, 2021
But is He moved? Does He care? Absolutely shocking! pic.twitter.com/TQcpHABuVJ
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 30, 2021