newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक के तार अब महाराष्ट्र से जुड़े, लातूर से 2 सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

NEET Paper Leak Case: शिक्षा मंत्रालय ने नीट परीक्षा मामले में कथित गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की जांच भी सीबीआई को दी थी। केंद्र सरकार ने इसके साथ ही एंटी पेपर लीक कानून भी लागू किया है।

मुंबई। नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी के मामले में बिहार और गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र का नाम आ रहा है। महाराष्ट्र एटीएस की नांदेड़ इकाई ने लातूर से 2 सरकारी शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। शक है कि इन शिक्षकों ने नीट परीक्षा का पेपर लीक कराने का काम किया। गिरफ्तार शिक्षकों के नाम संजय तुकाराम जाधव और जलील उमर खान पठान हैं।

मीडिया की खबरों के मुताबिक संजय तुकाराम जाधव और जलील उमर खान पठान पहले कोचिंग सेंटर चलाते थे। फिलहाल ये दोनों जिला परिषद के स्कूल में टीचर हैं। इन दोनों से ही पूछताछ की जा रही है। मीडिया के मुताबिक संजय तुकाराम जाधव और जलील उमर खान पठान के बारे में महाराष्ट्र एटीएस को दिल्ली पुलिस से सूचना मिली थी। जिसके बाद लातूर में छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि बिहार में पहले ही आर्थिक अपराध यूनिट ईओयू ने नीट परीक्षा पेपर लीक कराने के आरोप में मुख्य आरोपी सिकंदर प्रसाद और कई अन्य को गिरफ्तार किया है। जबकि, गुजरात में नीट परीक्षा का परचा हल करने के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।

CBI

शिक्षा मंत्रालय ने नीट परीक्षा मामले में कथित गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की जांच भी सीबीआई को दी थी। केंद्र सरकार ने इसके साथ ही एंटी पेपर लीक कानून भी लागू किया है। शिक्षा मंत्रालय ने बिहार ईओयू को नीट परीक्षा का मूल प्रश्नपत्र और उसकी आंसर की भी सौंपी है। अब महाराष्ट्र तक नीट परीक्षा गड़बड़ी के तार जाते देखकर ये साफ हो रहा है कि बड़े पैमाने पर परीक्षा में धांधली की कोशिश देश के अलग-अलग हिस्सों से की गई। नीट परीक्षा लीक मामले में माफिया रवि अत्री का नाम भी आया है। बिहार में गिरफ्तार एक आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसे रवि अत्री गैंग से नीट का पेपर मिला।