newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: जम्मू के राजौरी में आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद, कई आतंकियों के मारे जाने की खबर

Jammu: क्षेत्र में मुठभेड़ से तनाव ना फैले इसके चलते एहतियात के तौर पर इंटरनेट की सेवाओं को भी राजौरी में बैन कर दिया गया है। जबतक हालात सामान्य नहीं होते इंटरनेट सेवाएं यहां बंद रहेंगी। वहीं इस पूरे मुठभेड़ की जानकारी देते हुए भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया।

नई दिल्ली। जम्मू के राजौरी सेक्टर के कंडी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में पांच सेना के जवान शहीद हो गए। दोनों तरफ से जोरदार गोलीबारी हो रही है। सेना के सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवानों के शहीद होने के साथ ही एक अधिकारी सहित चार जवान भी घायल हुए हैं। घायलों का सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि मुठभेड़ अभी भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में आतंकियों के भी ढेर होने की संभावना जताई जा रही है। उधमपुर के सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों का इलाज चल रहा है।

क्षेत्र में मुठभेड़ से तनाव ना फैले इसके चलते एहतियात के तौर पर इंटरनेट की सेवाओं को भी राजौरी में बैन कर दिया गया है। जबतक हालात सामान्य नहीं होते इंटरनेट सेवाएं यहां बंद रहेंगी। वहीं इस पूरे मुठभेड़ की जानकारी देते हुए भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में हमारी सेना के पांच जवान भी शहीद हुए हैं।

दोनों जवान तक शहीद हुए जब मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की तरफ से एक विस्फोटक को सेना की टुकड़ी की ओर दागा गया। इस विस्फोट में 4 अन्य सैनिक घायल हो गए जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है। राजौरी के इस क्षेत्र में अभी भी मुठभेड़ जारी है। क्षेत्र में आतंकियों का एक ग्रुप अभी भी सेना के साथ मुठभेड़ में घिरा हुआ है। लगातार आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारतीय सेना के जवान मुस्तैद हैं।