newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nafe Singh Rathee Murder: आईएनएलडी प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 2 शूटर को गोवा से किया गिरफ्तार

Nafe Singh Rathee Murder: झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि नफे सिंह के हत्यारों की तलाश के लिए टीमें लगी हुई हैं। गुवाहाटी, गोरखपुर और वाराणसी में भी छापेमारी की जा रही है। आरोपियों के विदेश भागने के आसार को देखते हुए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा सकता है।

झज्जर। हरियाणा के सनसनीखेज नफे सिंह राठी हत्याकांड के सिलसिले में हरियाणा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों जगह की पुलिस ने साझा ऑपरेशन में नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल दो शूटर्स को गोवा से गिरफ्तार किया है। नफे सिंह राठी इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के प्रदेश अध्यक्ष थे। पकड़े गए शूटरों के नाम सौरव और आशीष हैं। बाकी के दो शूटर की पुलिस को अभी तलाश है। झज्जर पुलिस के मुताबिक हरियाणा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने सौरव और आशीष को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इससे पहले पुलिस ने नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल चारों शूटरों की पहचान कर ली थी। तीन आरोपियों की फोटो जारी की गई थी। सभी आरोपियों पर पुलिस ने 1-1 लाख का इनाम भी घोषित किया था।

झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि नफे सिंह राठी के हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगी हुई हैं। गुवाहाटी, गोरखपुर और वाराणसी में भी छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के विदेश भागने के आसार को देखते हुए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा सकता है। नफे सिंह राठी की हत्या करने वाले शूटर जिस आई10 कार में बैठकर आए थे, वो रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर मिली। अब वहां लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस देख रही है। ताकि पता चल सके कि हत्यारे कार खड़ी करने के बाद किस तरफ और किस माध्यम से फरार हुए।

नफे सिंह राठी की हत्या से हरियाणा में सनसनी फैल गई थी। वो अपने सुरक्षाकर्मियों और गाड़ियों के काफिले के साथ घर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने नफे सिंह राठी की कार रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने अलग-अलग हथियारों से 40 से 50 राउंड फायर किए थे। नफे सिंह और उनके सुरक्षाकर्मियों को गोली लगी थी। इससे नफे सिंह और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी। हत्यारों ने इसके बाद नफे सिंह के ड्राइवर को ये भी कहा था कि जाकर इनके घर में बता देना कि हत्या हो गई है।