newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Delhi Railway Station Stampede: इस वजह से कन्फ्यूज हुए लोग और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़!, पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया

New Delhi Railway Station Stampede: पहले उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने दावा किया था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से पहले न तो कोई ट्रेन लेट थी और न ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने मीडिया को बताया था कि फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर एक व्यक्ति फिसलकर गिरा और फिर उसके पीछे आ रहे लोग एक के ऊपर एक गिरते चले गए। वहीं, मीडिया से बात करते हुए कुछ ऑटो चालकों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर अचानक ही काफी भीड़ बढ़ते उन्होंने देखा।

नई दिल्ली। राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ में बच्चों समेत 18 यात्रियों की जान चली गई थी। इस मामले में रेलवे ने दो सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने अलग से जांच शुरू की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने प्रारंभिक जांच में ये पाया है कि जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के बारे में उद्घोषणा हो रही थी, उस वक्त एक ही नाम की दो ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई। इससे सफर करने वाले यात्री कन्फ्यूज हो गए और ट्रेन पकड़ने के लिए आपाधापी में एक से दूसरे प्लेटफॉर्म भागने लगे। इसी से भगदड़ मची। हालांकि, विस्तृत जांच में ही इस बारे में पता चल सकेगा।

इससे पहले उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने दावा किया था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से पहले न तो कोई ट्रेन लेट थी और न ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने मीडिया को बताया था कि फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर एक व्यक्ति फिसलकर गिरा और फिर उसके पीछे आ रहे लोग एक के ऊपर एक गिरते चले गए। वहीं, मीडिया से बात करते हुए कुछ ऑटो चालकों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर अचानक ही काफी भीड़ बढ़ते उन्होंने देखा। वहीं, एयरफोर्स के एक कर्मचारी ने पहले बताया था कि लोग किसी की बात नहीं सुन रहे थे। जबकि, कुछ लोगों ने ये आरोप लगाया था कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया और इससे हादसा हुआ।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार के हादसे के बाद सियासत भी गर्माई हुई है। विपक्षी नेता रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांग रहे हैं। वहीं, रेल मंत्री ने अपने मंत्रालय जाकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अन्य वरिष्ठ अफसरों से हादसे के बारे में बात की। रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख, घायलों को 2.5 लाख और कम घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है। बिहार सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने का फैसला किया है।