
नई दिल्ली। राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ में बच्चों समेत 18 यात्रियों की जान चली गई थी। इस मामले में रेलवे ने दो सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने अलग से जांच शुरू की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने प्रारंभिक जांच में ये पाया है कि जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के बारे में उद्घोषणा हो रही थी, उस वक्त एक ही नाम की दो ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई। इससे सफर करने वाले यात्री कन्फ्यूज हो गए और ट्रेन पकड़ने के लिए आपाधापी में एक से दूसरे प्लेटफॉर्म भागने लगे। इसी से भगदड़ मची। हालांकि, विस्तृत जांच में ही इस बारे में पता चल सकेगा।
New Delhi Railway Station stampede | Investigation into the confusion over the announcement of the trains happened because of two trains having the same initial name starting with ‘Prayagraj’. The announcement of the Prayagraj Special arriving at Platform 16 led to confusion…
— ANI (@ANI) February 16, 2025
इससे पहले उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने दावा किया था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से पहले न तो कोई ट्रेन लेट थी और न ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने मीडिया को बताया था कि फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर एक व्यक्ति फिसलकर गिरा और फिर उसके पीछे आ रहे लोग एक के ऊपर एक गिरते चले गए। वहीं, मीडिया से बात करते हुए कुछ ऑटो चालकों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर अचानक ही काफी भीड़ बढ़ते उन्होंने देखा। वहीं, एयरफोर्स के एक कर्मचारी ने पहले बताया था कि लोग किसी की बात नहीं सुन रहे थे। जबकि, कुछ लोगों ने ये आरोप लगाया था कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया और इससे हादसा हुआ।
#WATCH | New Delhi Railway Station stampede: Narsingh Deo, Principal Chief Commercial Manager (PCCM), Northern Railway says “…The two member committee formed by the Railways have started the investigation. We are trying to understand all the evidence. We have also seen CCTV… pic.twitter.com/3rm3s1ABiz
— ANI (@ANI) February 16, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार के हादसे के बाद सियासत भी गर्माई हुई है। विपक्षी नेता रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांग रहे हैं। वहीं, रेल मंत्री ने अपने मंत्रालय जाकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अन्य वरिष्ठ अफसरों से हादसे के बारे में बात की। रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख, घायलों को 2.5 लाख और कम घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है। बिहार सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने का फैसला किया है।