newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Two Trinamool Congress MPs Clashed : तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों की हो गई भिड़ंत, बीजेपी ने किया दावा, शेयर की व्हॉट्सएप चैट

Two Trinamool Congress MPs Clashed! : अमित मालवीय के मुताबिक यह मामला 4 अप्रैल का है जब टीएमसी के सांसदों को चुनाव आयोग के दफ्तर जाकर ज्ञापन देना था। टीएमसी के कार्यक्रम के अनुसार सांसदों को पहले पार्टी दफ्तर पर आना था यहां से सभी को चुनाव आयोग जाना था मगर एक सांसद जिनके पास ज्ञापन था वो टीएमसी दफ्तर ना पहुंचकर सीधे चुनाव आयोग पहुंच गए और इसी बात पर दूसरे सांसद को गुस्सा आ गया।

नई दिल्ली। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच विवाद का दावा किया है। उन्होंने इस संबंध में व्हॉट्सएप चैट भी सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें टीएमसी के दोनों सांसद की एक दूसरे से तीखी नोक झोंक हुई है। अमित मालवीय के मुताबिक यह मामला 4 अप्रैल का है जब टीएमसी के सांसदों को चुनाव आयोग के दफ्तर जाकर ज्ञापन देना था। टीएमसी के कार्यक्रम के अनुसार सांसदों को पहले पार्टी दफ्तर पर आना था यहां से सभी को चुनाव आयोग जाना था मगर एक सांसद जिनके पास ज्ञापन था वो टीएमसी दफ्तर ना पहुंचकर सीधे चुनाव आयोग पहुंच गए और इसी बात पर दूसरे सांसद को गुस्सा आ गया।

बीजेपी नेता के मुताबिक पहले तो चुनाव आयोग के दफ्तर में कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच बहस हुई। यहां तक कि एक सांसद ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को हस्तक्षेपर के लिए बुलाया। यह मामला यहीं शांत नहीं हुआ इसके बाद ‘AITC MP 2024’ व्हॉट्सएप ग्रुप में दोनों के बीच जोरदार बहस हुई। जो व्हॉट्सएप चैट वायरल हुई है उसके मुताबिक कल्याण बनर्जी ने कीर्ति आजाद से कहा कि मैं दिल्ली से कोलकाता पहुंच गया हूं। बीएसएफ और दिल्ली पुलिस को भेजकर मुझे गिरफ्तार करवा लो। आपका गृह मंत्रालय और इंटरनेशनल ग्रेट लेडी के साथ अच्छा कनेक्शन है।

फिर कीर्ति आजाद ने जवाब दिया कि कल्याण बनर्जी तुमने ज्यादा पी ली है, जाओ और सो जाओ। समझदार इंसान की तरह बात करो, बच्चों जैसी हरकतें मत करो, दीदी ने आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके बाद फिर कल्याण बनर्जी ने मैसेज किया कि मुझे गिरफ्तार करवाकर अपनी ताकत दिखा दो। मैं दुर्गापुर जाकर, तुम्हारी पोल खोलूंगा। उधर, बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सवाल उठाते हुए  लिखा कि आखिर यह “बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला” कौन है जिसका चैट में जिक्र किया गया है? यह ऐसा रहस्य है जिसे दुनिया को सुलझाना है।