newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Women Thief Arrested: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से यात्रियों का सामान चुराने वाली दो महिला लोडर गिरफ्तार, सोना समेत ये चीजें बरामद

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिलाओं से 60000 रुपए कीमत के सोने के जेवर तीन बैग, और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। डीसीपी देवेश कुमार महला के मुताबिक गिरफ्तार महिलाओं के नाम सना मुमताज और मालती हैं। सना यूपी के मीरजापुर की रहने वाली है। वहीं, मालती यूपी के आगरा की निवासी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) थाने की पुलिस ने एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन पर यात्रियों का सामान चोरी करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिलाओं से 60000 रुपए कीमत के सोने के जेवर तीन बैग, और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। डीसीपी देवेश कुमार महला के मुताबिक गिरफ्तार महिलाओं के नाम सना मुमताज और मालती हैं। सना यूपी के मीरजापुर की रहने वाली है और आईजीआई एयरपोर्ट पर जून 2020 से काम कर रही थी। वहीं, मालती यूपी के आगरा की निवासी है। वो अक्टूबर 2019 से एयरपोर्ट पर लोडर का काम कर रही थी।

women arrested 2

डीसीपी के मुताबिक सना और मालती की गिरफ्तारी से आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की चोरी होने की एक घटना को सुलझा लिया गया है। डीसीपी महला के मुताबिक लोडरों और ग्राउंड हैंडलर्स की गतिविधियों पर पुलिस लगातार नजर रखती है। यात्रियों के सामान की चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस लगातार निगाह रख रही थी। 5 अप्रैल को आईजीआई थाने की टीम ने एयरलाइंस के सतर्कता विभाग की मदद से सना को पकड़ा। उसने आईजीआई एयरपोर्ट के लेवल 4 से 3 स्ट्रॉली बैग चुराए थे। अपने दोस्त की मदद से ये बैग उसने घर पहुंचा दिए थे।

delhi police 1

डीसीपी के मुताबिक सना से थाने में सखत् से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसे 20 हजार रुपए तनख्वाह मिलती थी। इतनी कम तनख्वाह से उसका काम नहीं चलता था। ऐसे में यात्रियों का सामान चुराने का काम उसने शुरू किया। सना ने बताया कि मालती उसकी रूममेट है। उसने 2 अप्रैल को तीन बैग चुराए और एयरपोर्ट के बाहर ले जाकर मालती को सौंपा। जिसने उसे घर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दोनों महिला चोरों को गिरफ्तार करने का काम एसीपी वीरेंद्र मोर के नेतृत्व में आईजीआई थाने के एसएचओ यशपाल सिंह, एसआई विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल दयावती और कांस्टेबल पूजा की टीम ने किया। आरोपियों से 10 ग्राम सोने के जेवर के अलावा अन्य चीजें बरामद की गई हैं।