newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uddhav Thackeray And Devendra Fadnavis Meeting : उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, सीएम ने कल ही दिया था ऑफर

Uddhav Thackeray And Devendra Fadnavis Meeting : सीएम फडणवीस और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच आज विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के कक्ष में लगभग 20 मिनट तक बैठक चली। इस दौरान उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। हालांकि फडणवीस और उद्धव के बीच क्या बात हुई इसको लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, मगर कयासों का दौर शुरू हो गया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे की आज विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के कक्ष में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट की बैठक चली। इस दौरान उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। हालांकि फडणवीस और उद्धव के बीच क्या बात हुई इसको लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है मगर इन दोनों नेताओं के मिलने से महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल जरूर शुरू हो गई। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कल ही विधानसभा में उद्धव ठाकरे को विपक्ष का साथ छोड़कर सत्ता पक्ष की तरफ आने का ऑफर दिया था।

हालांकि उद्धव ने फडणवीस के ऑफर पर कल ही कहा था कि यह मजाक में कही हुई बात है इसलिए इसे मजाक में ही लेना चाहिए। अब सीएम फडणवीस के उस ऑफर के अगले ही दिन दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कयास लगने लगे हैं। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि क्या उद्धव वाकई में फडणवीस के ऑफर को स्वीकार करने का मन बना रहे हैं। हालांकि मीडिया सूत्रों का कहना है कि आज की मीटिंग में सीएम फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद, तीन भाषाई फार्मूला जैसे कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद हो गया था। उद्धव खुद सीएम बनना चाहते थे जिसके चलते दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया। इसके बाद उद्धव ने कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी गठबंधन के जरिए सरकार बनाई। हालांकि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 2022 में पार्टी तोड़ दी और जिसके चलते उद्धव की सरकार गिर गई। इसके बाद शिंदे ने अपनी शिवसेना बना ली और बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए थे।