newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G-20 Summit India: सनातन को मलेरिया, डेंगू बताने वाले उदयनिधि के पिता सीएम स्टालिन होंगे जी-20 डिनर में शामिल, शनिवार सुबह पहुंचेंगे दिल्ली

G-20 Summit India: इसके बाद स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि के विवादित बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरे बेटे ने किसी भी प्रकार का विवादित बयान नहीं दिया है। उसने सिर्फ हिंदू धर्म में हो रहे कुरीतियो के खिलाप अपनी आवाज उठाई है, जो कि कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है।

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान वो जी-20 के रात्रिभोज में भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, वे कल सुबह दिल्ली पहुंच सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से सभी राजनेताओं को जी-20 के डिनर में शिरकत करने के लिए सभी राजनेताओं को न्योता भेजा गया था। जिसे लेकर भी विवाद सामने आया था। दरअसल, निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ था, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने विरोध जताया था।

वहीं, स्टालिन के जी-20 सम्मेलन के रात्रिभोज में हिस्सा लेने की वजह से चर्चाओं का बाजार इसलिए भी गुलजार हो गया क्योंकि हाल ही में उनके बेटे उदयनिधि ने सनातन पर धर्म पर विवादित बयान दे दिया था। दरअसल, उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से कर दी थी, जिसके बाद उनके खिलाफ दिल्ली और तमिलनाडु में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन कथित तौर पर पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बीते गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दोनों राज्यों की पुलिस के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई मांग की गई। याचिकाकर्ता ने कोर्ट के उस वक्तव्य का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि नफरती भाषण देने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस तत्काल कार्रवाई करे, लेकिन अफसोस इस मामले में पुलिस ने अपने शिथिल रवैये का परिचय दिया, जिसकी वजह से आलोचनाओं का भी बाजार गुलजार हो चुका है।

इसके बाद स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि के विवादित बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरे बेटे ने किसी भी प्रकार का विवादित बयान नहीं दिया है। उसने सिर्फ हिंदू धर्म में हो रहे कुरीतियो के खिलाप अपनी आवाज उठाई है, जो कि कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। वहीं, अगर बात जी-2 0 बैठक की करें, तो सारी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुंच चुके हैं। ऋषि सुनक भी भारत पहुंच चुके हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव उन्हें रिसीव करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जय श्री राम के नारे से उनका स्वागत किया।