नई दिल्ली। आधार कार्ड को अगर आप मुफ्त में अपडेट कराना चाहते हैं, तो इस खबर पर गौर कीजिए। आधार कार्ड जारी करने वाले UIDAI ने मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए समयसीमा को बढ़ाने का फैसला किया है। यूआईडीएआई के मुताबिक अब 14 जून 2024 तक आप अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करा सकेंगे। इसके लिए पहले 14 मार्च तक की समयसीमा तय की गई थी। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो आप इसमें जो चाहें वो बदलाव करा सकते हैं। ऐसे में समयसीमा बढ़ने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, उम्मीद कम है कि मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की समयसीमा अब जून से आगे बढ़ेगी।
आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की समयसीमा बढ़ाने का एलान करते हुए यूआईडीएआई ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में आधार को अपडेट कराने का काम काफी तेज हुआ है। इसे देखते हुए आधार कार्ड के अपडेट की समयसीमा को बढ़ाने का फैसला किया गया। अब अगले तीन महीने यानी 14 जून तक आधार कार्ड को लोग मुफ्त में अपडेट करा सकेंगे। इस अपडेट में पता, फोटो, मोबाइल नंबर वगैरा के बारे में ताजा जानकारी दी जा सकेगी। आधार कार्ड अपडेट न कराने पर क्या होगा, इस बारे में अभी यूआईडीएआई ने कुछ नहीं कहा है।
आधार कार्ड को आप खुद भी अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर डालें और क्लिक करें। इसके बाद ओटीपी आएगा। जिसे डालकर आप लॉगइन कर सकते हैं। इसके बाद जरूरी दस्तावेज के लिए डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक कर उसे वेरिफाई करें। जिसके बाद ड्रॉप लिस्ट में जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और सभी दस्तावेज अपलोड हो जाएंगे। इस रिक्वेस्ट नंबर से आप ये जान सकेंगे कि आपके आवेदन का स्टेटस क्या है। फिर आपका आधार अपडेट हो जाएगा। जिसका प्रिंटआउट आप किसी भी साइबर कैफे में जाकर ले सकते हैं।