newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ujjain Rape Case: उज्जैन रेप केस के आरोपी ने किया भागने का प्रयास, फरार होने के दौरान हुआ घायल

Ujjain Rape Case: उज्जैन नाबालिग दुष्कर्म मामले में उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने कहा, “प्रमुख घटना में एक आरोपी है। पुलिस को सूचित ना करने के लिए हम एक दूसरे ऑटो चालक पर भी अलग प्रकरण दर्ज़ करेंगे। जब हम आरोपी (भरत सोनी) को घटनास्थल पर घटना फिर से बनाने के लिए ले जा रहे थे तब उसने भागने के लिए पुलिस अधिकारी को धक्का दिया जिससे वह और पुलिस अधिकारी चोटिल हुए।”

नई दिल्ली। उज्जैन रेप कांड के आरोपी ने मेडिकल के दौरान फरार होने की कोशिश की। भागने के दौरान उसके पैर में चोट लग गई।  इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि आरोपी ऑटो ड्राइवर भरत सोनी है जिसके बाद पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी ऑटो ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सीन रिक्रिएट के लिए घटनास्थल पर ले जाया रहा था। इसी दौरान उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस वालों ने इसका पीछा किया और इसको पकड़ा। पकड़ने के दौरान यह सीमेंट की सड़क से टकराया। जिस दौरान इसके पांव और हाथ में चोट आई हैं। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। उधर उज्जैन में 12 साल की नाबालिग लड़की से रेप मामले की पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी है। फिलहाल मामले में 3 अन्य लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

घटनास्थल से भागना चाहता था आरोपी 

उज्जैन नाबालिग दुष्कर्म मामले में उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने कहा, “प्रमुख घटना में एक आरोपी है। पुलिस को सूचित ना करने के लिए हम एक दूसरे ऑटो चालक पर भी अलग प्रकरण दर्ज़ करेंगे। जब हम आरोपी (भरत सोनी) को घटनास्थल पर घटना फिर से बनाने के लिए ले जा रहे थे तब उसने भागने के लिए पुलिस अधिकारी को धक्का दिया जिससे वह और पुलिस अधिकारी चोटिल हुए।”

वहीं उज्‍जैन रेप मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ” आरोपी (भरत सोनी) को कठोर दंड दिया जाएगा…कोई कसर नहीं छोड़ेंगे अपराधी को कड़ी सजा दिलाने में.. मैं लगातार हर घंटे स्थिति की जानकारी ले रहा था। इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं… काबिल नहीं है …उसने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया है…वो मध्य प्रदेश की बेटी है।”