newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल के हत्यारे विजय को माफिया ने धर्म बदलकर बनाया था उस्मान, यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार का बड़ा खुलासा

यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या और दो पुलिसकर्मियों को शहीद करने में भूमिका निभाने वाले शूटर उस्मान चौधरी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। इस मुठभेड़ के बारे में बताते हुए यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बड़ा खुलासा किया। उस्मान का नाम विजय कुमार था और माफिया ने उसका धर्म बदलकर नया नाम दिया था।

उमेश पाल की हत्या का सीसीटीवी फुटेज से मिला फोटो।

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या और दो पुलिसकर्मियों को शहीद करने में भूमिका निभाने वाले शूटर उस्मान चौधरी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। इस मुठभेड़ के बारे में बताते हुए यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि उस्मान का नाम विजय कुमार था और माफिया ने उसका धर्म बदलवाकर नया नाम दिया था। उस्मान उर्फ विजय को प्रयागराज के कौंधियारा में पुलिस ने मार गिराने में सफलता हासिल की। उस्मान चौधरी ने ही उमेश पाल पर 24 फरवरी को पहली गोली चलाई थी।

vijay chaudhry alias usman
उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला उस्मान उर्फ विजय।

इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल की हत्या में शामिल एक और बदमाश अरबाज को भी मुठभेड़ में मार गिराया था। अरबाज प्रयागराज में एक पार्क में ही छिपा हुआ था। वहां पुलिस की टीमों ने उसे घेर लिया था। बताया जा रहा है कि उस्मान को पुलिस तेजी से तलाश रही थी। उसकी गोली चलाते वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ था। पुलिस को पता चला कि उस्मान उर्फ विजय कौंधियारा में छिपा है। वहां इलाके को घेरा गया और उससे सरेंडर करने के लिए कहा गया। उस्मान ने इस पर फायरिंग शुरू कर दी। नरेंद्र नाम के एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। पुलिस ने भी पलटकर फायरिंग की। जिसमें उस्मान चौधरी ढेर हो गया। सुनिए एडीजी प्रशांत कुमार ने क्या कहा।

उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज के माफिया अतीक, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ, बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम समेत कई लोगों का नाम है। उमेश की हत्या करने 5 से 6 बदमाश आए थे। गुड्डू मुस्लिम ने यहां बमबाजी की थी। हमले में उमेश पाल और एक सिपाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि, राघवेंद्र सिंह नाम के सिपाही का इलाज के दौरान लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया था। पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों को तलाश रही है। एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक इस मामले की मॉनिटरिंग सीधे यूपी के डीजीपी कर रहे हैं।