
नई दिल्ली। यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड को लेकर योगी सरकार का माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गे पर शिकंजा कसता जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अरबाज और उस्मान को एनकाउंटर में मार चुकी है। इसके अलावा अतीक अहमद के मददगारों के घर पर योगी सरकार का बुलडोजर चल चुका है। वहीं इस कांड में शामिल बाकि आरोपियों की पुलिस की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है। इसी बीच उमेश पाल की हत्या का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। CCTV फुटेज उस वक्त का है जब गोली लगाने के बाद उमेश पाल अपनी जान बचाने के लिए गली में भाग रहा होता है।
वीडियो में अतीक अहमद का बेटे और शूटर असद और ‘बमबाज’ गुड्डू मुस्लिम दिखाई दे रहा है। इसके साथ उमेश गोली लगने के बावजूद अपनी जान बचाने के लिए असद से भिड़ जाता है। दोनों के बीच हाथापाई भी होती है। फुटेज में एक घर से लड़की बाहर निकलती हुई भी नजर आ रही है। इसके अलावा फुटेज में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात एक गनर राघवेंद्र भी दिखाई दे रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड (#UmeshPalMurderCase) का नया सीसीटीवी (CCTV) वीडियो सामने आया है. इस CCTV वीडियो में असद फायरिंग करता दिख रहा है. हत्या से पहले उमेश पाल (Umesh Pal) और असद (Asad) में हाथापाई भी हुई थी. pic.twitter.com/xYuAtPRXQO
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) March 16, 2023
घायल गनर उमेश पाल को बचाने के लिए उसके पीछे गली में दौड़ता हैं। लेकिन गुड्डू मुस्लिम गनर पर बम फेंकता है। जिसके बाद चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल जाता है। वहीं इसी बम से गनर राघवेंद्र घायल हो जाते है। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो जाता है। इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसमें अतीक अहमद का बेटा और उसके शूटर उमेश पाल और उनके गनर को बीच सड़क पर गोली मार देते है। जहां अस्पताल पहुंचने पर उमेश पाल की मौत हो जाती है।
प्रयागराज : राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड का #CCTV फुटेज आया सामने….. https://t.co/in3chelEHQ pic.twitter.com/5Y17mjkgny
— Prayagraj District (@VoiceAllahabad) February 24, 2023
फिलहाल इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद का बेटा अशद और गुड्डू मुस्लिम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए नेपाल, भूटान समेत कई जगह छापेमारी कर रही है। इसके अलावा इस उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस दो लोगों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है।