Connect with us

देश

Shraddha Murder Case: सोची-समझी साजिश के तहत आफताब ने श्रद्धा को उतारा मौत के घाट !, जांच में बड़ा खुलासा

अब पुलिस जांच में मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया है कि आफताब श्रद्धा को मौत के घाट उतारने से पहले उसे हिमाचल प्रदेश लेकर गया था। जहां दोनों एक होटल में भी ठहरे थे।

Published

shardha murder case 1

नई दिल्ली। श्रद्धा को मौत के घाट उतारने वाले आफताब के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी आफताब श्रद्धा को मारने की बात कबूल कर चुका है, लेकिन कोर्ट में उसके गुनाहों की तस्दीक करने के लिए पर्याप्त सबूतों की दरकार है,जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच का सिलसिला जारी है। जांच में आरोपी के खिलाफ कई खुलासे हो चुके हैं।

यही नहीं, पुलिस पूछताछ में आफताब श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को महरौली के जंगलों में फेंकने की बात भी स्वीकार कर चुका है। पुलिस जांच में श्रद्धा के कई टुकड़े बरामद किए जा चुके हैं। इससे पहले आफताब ने श्रद्धा के सिर को मैदान गढ़ी स्थित नदी में फेंकने की बात स्वीकार की थी। उधर, आरोपी की पॉलीग्राफ टेस्ट भी जारी है। जिसमें आरोपी ने कई ऐसे राज उगले हैं, जो कि आगामी दिनों में अहम सबूत का रूप धारण कर सकते हैं। बहरहाल, पुलिस जांच के बाद यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

अब पुलिस जांच में मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया है कि आफताब श्रद्धा को मौत के घाट उतारने से पहले उसे हिमाचल प्रदेश लेकर गया था। जहां दोनों एक होटल में भी ठहरे थे। दोनों की बैंकिंग डिटेल भी पुलिस के हाथ लगी है, लेकिन चौंकानी वाली बात यह है कि आफताब ने होटल के रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं किए थे।

मगर, उसने अपना आधार जरूर जमा करा दिया था, जिससे उसके बारे में पता लगा है। दोनों हिमाचल के एक गांव में ठहरे थे। पुलिस को शक है कि आफताब ने एक माह पहले ही श्रद्धा को मारने की प्लानिंग बना ली थी, जिसके तहत आरोपी श्रद्धा को हिमाचल लेकर आया था। ध्यान रहे कि इससे पहले पुलिस पूछताछ में आरोपी श्रद्धा के शरीर के एक टुकड़े को हिमाचल में भी फेंकने की बात स्वीकार कर चुका है।

Shardha Murder Case

आरोपी ने उत्तराखंड में भी कुछ टुकड़ों को फेंकने की बात स्वीकार की है। बता दें कि पुलिस पूछताछ में होटल के मालिक ने बताया कि दोनों बिल्कुल ठीक लग रहे हैं। ध्यान रहे कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement