newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री राजनाथ, पीयूष गोयल सहित इन नेताओं ने मंदिरों में लगाई झाड़ू, देखिए वीडियो

Watch Video: इस अभियान के अंतर्गत आम से लेकर खास लोगों से अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ बनाने की अपील की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई थी, जिसका सकारात्मक असर पूरे देश में देखने को मिला था।

नई दिल्ली। साल था 2014….तब नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में नव अवतरण ही हुआ था…प्रधानमंत्री पद से अभिषिक्त किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने समस्त देश में परिवर्तन की बयार बहाने के बाबत कई अभियानों की शुरुआत की थी जिसके सकारात्मक परिवर्तन आज सतह पर देखने को मिलते हैं। इन्हीं अभियानों में से एक था स्वच्छता अभियान।

इस अभियान के अंतर्गत आम से लेकर खास लोगों से अपने आसपास के जगहों को स्वच्छ बनाने की अपील की थी। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई थी, जिसका सकारात्मक असर पूरे देश में देखने को मिला था। इस अभियान के परिणामस्वरूप वैश्विक मंच पर भारत को एक अलग पहचान मिली है। वहीं, इतने वर्षों के बीत जाने के बावजूद भी अभियान को लेकर लोगों में खूमार कम नहीं हुआ है।


जी हां…आपको बता दें कि आज भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट के सहयोगी स्वच्छता का संदेश देते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के कई नेताओं के वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में बीजेपी नेता झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय पीयूष गोयल सहित अन्य नेता शामिल हैं। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही नेताओं के मंत्रमुग्ध कर देने वाले वीडियो दिखाते हैं।