newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उज्ज्वला योजना के तहत बिना एड्रेस प्रूफ के अब मुफ्त में गैस-चूल्हा दे रही सरकार, आज ही करें आवेदन

Ujjwala Yojana Explained in Hindi: उज्ज्वला योजना में महिलाओं को एक साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर दिए जाते हैं। इतना ही नहीं पहली बार योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थी महिला को एक सिलेंडर और चूल्हा फ्री में दिया जाता है। उज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी की राशि लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट में जमा की जाती है। अब तक देश भर में इस योजना से करीब 10.28 करोड़ से ज्यादा LPG कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकारें आम जनमानस खासकर महिलांओं के हित में कई तरह की योजनाएं चलाती हैं,  ताकि हर तबके की महिलाओं को लाभ मिल सके और उन्हें सशक्त बनाया जा सके। इन्हीं योजनाओं में से एक है केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली उज्ज्वला योजना। उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को LPG सिलेंडर पर 300 रुपये सब्सिडी दी जाती है। इस योजना में महिलाओं को एक साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर दिए जाते हैं। इतना ही नहीं पहली बार योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थी महिला को एक सिलेंडर और चूल्हा फ्री में दिया जाता है। उज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी की राशि लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट में जमा की जाती है। अब तक देश भर में इस योजना से करीब 10.28 करोड़ से ज्यादा LPG कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

कौन कर सकता है उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन?

  • उज्ज्वला योजना के तहत आवेदक महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला का BPL परिवार परिवार से होना अनिवार्य है।
  • महिला के पास BPL कार्ड तथा राशन कार्ड का होना भी बहुत जरुरी है।
  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर कोई और LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं

बता दें कि कि उज्ज्वला योजना के तहत अब प्रवासियों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने कोई आवश्यकता नहीं होगी। अब परिवार स्वंय अपने आवेदन को सत्यापित कर इस योजना का लाभ उठा सकता है।

उज्ज्वला योजना के लिए कैसे करें अप्लाई!

  • उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए पहले pmuy.gov.in/ujjwala2.html ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहां डाउनलोड फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसमें मांगी गई सभी जानकारियां भर दें।
  • अब आपको इस फॉर्म को अपने नजदीकी LPG केंद्र पर जमा कराना होगा।
  • इस फॉर्म के साथ संबंधित डाक्यूमेंट्स को भी जमा करवाएं।
  • आपके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होने बाद आपको उज्ज्वला योजना के तहत LPG कनेक्शन मिल जाएगा।