newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केंद्र सरकार ने बढ़ाया केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल

Ajay Kumar Bhalla gets extension : केंद्र सरकार ने अहम फैसला लेते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Ajay Bhalla) का कार्यकाल 22 अगस्त 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उनका कार्यकाल 30 नवंबर 2020 को समाप्त होने वाला था।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अहम फैसला लेते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Ajay Bhalla) का कार्यकाल 22 अगस्त 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उनका कार्यकाल 30 नवंबर 2020 को समाप्त होने वाला था।

Ajay bhalla

अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। पिछले साल 1982 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव गौबा को गृह सचिव पद से हटाकर कैबिनेट सचिव बना दिया गया था। जिसके बाद अजय भल्ला ने गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाली थी। इस पद पर आने से पहले वो गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) थे।

अजय भल्ला पहले तो असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी थे, बाद में केंद्र सरकार ने उन्हें बुला लिया। जब देश में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन लगा, तो उस दौरान सारी गाइडलाइन और राज्यों से समन्यव स्थापित करने का काम गृह मंत्रालय का था। इस दौरान गृह सचिव के रूप में अजय भल्ला ने बखूबी अपने काम को अंजाम दिया।