Connect with us

देश

Video: ‘जो बिना सहारे, खुद चुनाव नहीं जीत सकता वो…’, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, किया चौंकाने वाला खुलासा

Video: अभिनेत्री का किरदार बखूबी निभाने के बाद राजनीति की दुनिया में भी वो खासा नाम कमा चुकी है। जब बात विपक्षी दलों को मुंह तोड़ जवाब देने की होती है तो भी वो ऐसा कोई मुद्दा हाथ से नहीं जाने देती। अब एक बार फिर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का तल्ख तेवर देखने को मिले हैं।

Published

Smriti Irani Rahul Gandhi

नई दिल्ल। टीवी जगत में एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमाने वाली स्मृति ईरानी आज राजनीति की दुनिया में सफलता के झंडे गाड़ रही है। स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री हैं। वो (Smriti Irani) भारत सरकार के अंतर्गत कपड़ा मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं और इससे पहले वो मानव संसाधन विकास मंत्री पद पर भी रह चुकी हैं। अभिनेत्री का किरदार बखूबी निभाने के बाद राजनीति की दुनिया में भी वो खासा नाम कमा चुकी है। जब बात विपक्षी दलों को मुंह तोड़ जवाब देने की होती है तो भी वो ऐसा कोई मुद्दा हाथ से नहीं जाने देती। अब एक बार फिर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का तल्ख तेवर देखने को मिले हैं।

Smriti Irani Birthday.

ताजा मामले में स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमलावर दिखीं। एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो राहुल गांधी को साल 2014 में अमेठी से मिली जीत पर बात करती हुई नजर आ रही हैं। सामने आए इंटरव्यू में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री टाइम्स ऑफ नवभारत की एंकर Navika Kumar के साथ बैठी हुई हैं। इस दौरान जब Navika Kumar, स्मृति ईरानी से पूछती हैं कि आपने दो बार राहुल गांधी के साथ चुनाव लड़ा है। पहले चुनाव में आपने राहुल गांधी के मतों की गिनती को कम करने का काम किया और दूसरे चुनाव में उन्हें पटखनी दी। तो इस बात पर जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि ये सच नहीं है।

Smriti Irani Rahul Gandhi

साल 2014 में राहुल गांधी को मेरे खिलाफ जो जीत अमेठी से हासिल हुई वो उनकी बदौलत नहीं थी। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को वो जीत सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह की वजह से मिली। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की जीत की पोल खोलते हुए कहा कि खुद मुलायम सिंह ने इस बात का खुलासा किया था कि सोनिया गांधी के फोन पर सहायता मांगने के बाद उन्हें 1 लाख 5 हजार वोट राहुल गांधी की झोली में डाले थे। अगर मुलायम सिंह का साथ न मिला होता तो आज वो चुनाव भी राहुल नहीं जीतते।

आगे स्मृति ईरानी पीएम मोदी पर राहुल गांधी द्वारा की जाने वाली टिप्पणियों पर बोलीं कि जो खुद अपने दम पर चुनाव नहीं जीत सकते वो आज पीएम मोदी पर टिप्पणी कर रहे हैं। खैर अगर स्मृति ईरानी के बयान को देखें तो इससे साफ हो जाता है कि राहुल गांधी के लिए साल 2014 का अमेठी चुनाव जीतना आसान नहीं होता अगर मुलायम सिंह उनके साथ खड़े नहीं होते तो। अब देखना होगा कि स्मृति ईरानी के इस खुलासे के बाद कांग्रेस की तरफ से क्या टिप्पणी सामने आती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement