newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी विधानसभा चुनाव में चलेगी योगी की आंधी, तिनके की तरह उड़ जाएंगे विपक्षी दल!

UP Assembly Eelections: खास बात ये भी है कि इस सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में पूछा गया कि उनसे कितने लोग संतुष्ट हैं ? इसपर 38 फीसदी लोगों ने मोदी के कामकाज पर बहुत संतुष्टि जताई।

नई दिल्ली। सात महीने बाद यूपी विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों पर सबकी निगाह है। विपक्षी दल ताल ठोक रहे हैं और उनका दावा है कि चुनाव में वे बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे, लेकिन ऐसा होने नहीं जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की ऐसी आंधी चल रही है कि विपक्षी दल उसमें तिनके की तरह उड़ते नजर आ रहे हैं। निजी कंपनी Matrize News Communication की ओर से किए गए सर्वे का नतीजा बताता है कि यूपी में योगी ही दोबारा सरकार बनाएंगे। 37000 से ज्यादा लोगों के बीच किए गए सर्वे के मुताबिक आज अगर यूपी में विधानसभा चुनाव हो जाएं, तो योगी के नेतृत्व मे बीजेपी को 278 से 288 सीटें मिलेंगी। जबकि, बीएसपी को 22 से 32, सपा को 57 से 67 और कांग्रेस को सिर्फ 4 से 14 सीटें मिलेंगी। सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव अगर आज होते हैं, तो यूपी से बीजेपी 65 सीटें जीतेगी। साल 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजे देखें, तो बीजेपी को यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से 312 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बीजेपी की सहयोगी अपना दल को 9 और तब बीजेपी के साथ रही और अब अलग हो चुकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 4 सीटें जीती थीं।

bjp-flags

वहीं, सपा को 47, बीएसपी को 19 और कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। अभी, यूपी विधानसभा के चुनाव होने में सात महीने का वक्त है। इस दौरान योगी सरकार और भी काफी कामकाज करेगी और इससे बीजेपी के पक्ष में वोटों का प्रतिशत और उसी अनुपात में सीटों का इजाफा भी होने की संभावना है।

PM modi

खास बात ये भी है कि इस सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में पूछा गया कि उनसे कितने लोग संतुष्ट हैं ? इसपर 38 फीसदी लोगों ने मोदी के कामकाज पर बहुत संतुष्टि जताई। करीब 29 फीसदी लोग मोदी के कामकाज से आमतौर पर संतुष्ट दिखे। यानी कुल मिलाकर 67 फीसदी लोग पीएम से संतुष्ट हैं। ऐसे में मोदी से संतुष्टि का ये स्तर भी बीजेपी की स्थिति को और मजबूत कर सकता है।