
नई दिल्ली। यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। एटीएस के मुताबिक छांगुर बाबा अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का सरगना है। छांगुर बाबा पर आरोप है कि वो गरीब, मजदूर वर्ग की लड़कियों और मजबूर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराता था। इस गैंग का नेटवर्क भारत के कई प्रदेशों में फैला हुआ है। एटीएस को यह भी जानकारी मिली है कि गिरोह के सदस्यों ने 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की है। गिरोह के सदस्यों ने अलग-अलग नामों से 40 से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए जिनमें 100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग हुई है। इसकी भी जांच की जा रही है।
#WATCH | Lucknow, UP | ADGP (Law and Order), Amitabh Yash says, “STF had received information that in Uttaraula town of Balrampur district, Changur Baba aka Jamaluddin Baba who project himself as Haji Pir Jalaluddin and run a vast network of conversion. During the investigation,… pic.twitter.com/kG8fvRFQPk
— ANI (@ANI) July 5, 2025
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने बताया कि यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला का रहने वाला छांगुर उर्फ जमालुद्दीन खुद को हाजी पीर हजरत जलालुद्दीन बताता था। वह लंबे समय से धर्मांतरण रैकेट चला रहा था। वह अपने एजेंटों के जरिए लड़कियों को बहलाकर धर्म परिवर्तन कराता था। हर वर्ग की लड़कियों के धर्म परिवर्तन के रेट भी फिक्स थे। ब्राह्मण, क्षत्रिय, सिख लड़की का धर्म परिवर्तन कराने पर 15 से 16 लाख रुपए, पिछड़ी जाति से आने वाली लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर 10 से 12 लाख रुपए और अन्य जातियों के लिए 8 से 10 लाख रुपए रेट तय था।
जो लोग धर्म परिवर्तन के लिए राजी नहीं होते थे उनको झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित किया जाता था। एटीएस इस गिरोह से जुड़ी और जानकारी जुटाने में लगी हुई है। कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। एटीएस को बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के मधपुर के रहने वाले नसरीन, जमालुद्दीन, महबूब आदि के खिलाफ एक साल के अन्दर करोड़ों रुपये की संपत्ति शोरूम, बंगला, लग्जरी गाड़िया खरीदने की शिकायत मिली थी।