newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में यूपी BJP, जारी की जिलाध्यक्षों की सूची, देखिए सूची

लोकसभा चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व की ओर से तैयारियों का सिलसिला शुरू किया जा चुका है। हालांकि, बीते दिनों ममता बनर्जी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक ने समय पूर्व लोकसभा चुनाव कराए जाने की बात कही थी, लेकिन केंद्र की ओर से मोर्चा संभालते हुए अनुराग ठाकुर ने समयपूर्व लोकसभा चुनाव कराए जाने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया था।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। कोई अपनी उपलब्धियां गिनाने में मसरूफ है, तो कोई किसी की खूबियां। वहीं, बैठकों का सिलसिला भी तेज हो चुका है। उधर, चुनाव के लिहाज से सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश को लेकर सभी पार्टी कमर कस चुकी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की बीजेपी इकाई ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह सूची जारी की गई है। बता दें कि सूची को अंतिम रूप देने से पहले पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से लंबी चर्चा परिचर्चा की गई है। एक-एक नाम पर गहन विचार-विमर्श किया गया। तब जाकर ये नाम फाइनल किए गए हैं।

बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जिलाध्यक्षों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई है। इस दौरान जहां कई चेहरों को जगह दी गई है, तो वहीं कई पुराने चेहरों का पत्ता काट दिया गया। माना जा रहा है कि सियासी मोर्चे पर जिन लोगों की सक्रियता खत्म हो गई थी। पार्टी ने उन्हें परे कर दिया। हालांकि, संगठन में बदलाव की कवायद काफी पहले से चल रही थी, जिसे अब मूर्त रूप दिया गया है।

यहां देखिए सूची

ध्यान दें, लोकसभा चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व की ओर से तैयारियों का सिलसिला शुरू किया जा चुका है। हालांकि, बीते दिनों ममता बनर्जी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक ने समय पूर्व लोकसभा चुनाव कराए जाने की बात कही थी, लेकिन केंद्र की ओर से मोर्चा संभालते हुए अनुराग ठाकुर ने समयपूर्व लोकसभा चुनाव कराए जाने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया था। बहरहाल, अब सियासी मोर्चे पर शीर्ष नेतृत्व की ओर से आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाया जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।