newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board 10th and 12th Result : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, प्राची निगम और शुभम वर्मा टॉपर, यहां देखें परीक्षा परिणाम

UP Board 10th and 12th Result : हाई स्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि शुभम वर्मा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.80 फीसदी अंकों के साथ अव्वल रहे हैं। खास बता यह है कि शुभम और प्राची दोनों ही सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद, सीतापुर से हैं।

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षाफल आज घोषित कर दिया गया। सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 12वीं की परीक्षा में 97.80 फीसदी अंकों के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया है। वहीं 10वीं की परीक्षा में सीतापुर की ही प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि शुभम और प्राची दोनों ही सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद सीतापुर से हैं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

10वीं का रिजल्ट 89.55 प्रतिशत जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 93.40 और लड़कों का पास प्रतिशत 86.05 रहा। जबकि 12वीं का रिजल्ट 82.60 प्रतिशत रहा जिसमें 88.42 प्रतिशत लड़कियां और 77.78 प्रतिशत लड़के पास हुए। लड़कों की तुलना में 10वीं कक्षा की लड़कियों का पास प्रतिशत 7.35 फीसदी ज्यादा रहा, जबकि 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 10.6 फीसदी ज्यादा रहा। 12वीं की परीक्षा में बड़ौत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह और सीतापुर की कशिश मौर्य संयुक्त रूप से दूसरे नंबर हैं। वहीं 10वीं की परीक्षा में दीपिका सोनकर दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि नविका सिंह, स्वाति सिंह और दीपांशी सिंह सेंगर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज में स्थित बोर्ड के मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्टर कराया था। हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें लगभग 3 लाख 24 हजार परीक्षार्थियों ने किन्हीं कारणवश परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड की 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 3 करोड़ 1 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 259 केंद्रों पर किया गया। इतना ही नहीं रिकार्ड 12 दिनों में मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो गई।