newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं रिजल्ट आज, इस आसान तरीके से चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

UP Board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया है कि मंगलवार, 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने पत्र में रिजल्ट के जारी होने का समय भी बताया है। पत्र के मुताबिक, दोपहर डेढ़ बजे रिजल्ट जारी (UP Board 10th, 12th Result 2023 kab aayega) होंगे।

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (UP Board 10th, 12th Result 2023) देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इन छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। 25 अप्रैल, मंगलवार को आज उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board 2023) दसवीं और बारहवीं का पेपर देने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी करेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया है कि मंगलवार, 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने पत्र में रिजल्ट के जारी होने का समय भी बताया है। पत्र के मुताबिक, दोपहर डेढ़ बजे रिजल्ट जारी (UP Board 10th, 12th Result 2023 kab aayega) होंगे।

इस ऑफिशियल साइट पर देखें अपना रिजल्ट 

अगर आप अपना या फिर किसी दूसरे छात्र का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो इसे आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।

फेल होने वाले छात्रों को भी नहीं होना होगा परेशान!

आज जारी होने वाले परीक्षा परिणामों में अगर कोई फेल हो जाता है तो उसे भी अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो इसलिए क्योंकि यूपी बोर्ड फेल होने वाले छात्रों को पास होने के लिए एक दूसरा मौका देगी। इस दूसरे मौके के तहत फेल होने वाले बच्चों को रिजल्ट जारी होने के 15 से 20 दिनों के अंदर कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। अगर इस परीक्षा में बच्चे सही नंबर ले आते हैं तो उनके एग्जाम नंबर बढ़ जाएंगे और उन्हें पास कर दिया जाएगा।

UP Board Result 2023

इन वेबसाइटों पर चेक करें अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023

उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने के बाद आप वैसे तो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं लेकिन अगर ये साइट नहीं खुलती है या फिर किसी अन्य समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

इस तरह से चेक करें रिजल्ट (UP Board Result 2023)

सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in को ओपन करें.

अब यहां 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2023 पर जाकर क्लिक करना है.

अब यहां अपना रोल नंबर फिल करें.

अब आपका जो रिजल्ट होगा वो स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.

अब आप इसका प्रिंट निकाल लें.