newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nand Gopal Nandi’s Son, Daughter-In-Law Injured In Accident : यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे, बहू का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर पलटी मर्सिडीज कार, पीजीआई रेफर

Nand Gopal Nandi’s Son, Daughter-In-Law Injured In Accident : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में यह हादसा हुआ। कार को मंत्री के बेटे अभिषेक ही चला रहे थे और उसमें सिर्फ दो लोग ही सवार थे। अभिषेक की पत्नी को नाक में गंभीर चोट आई है।

नई दिल्ली। यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे अभिषेक और बहू का एक्सीडेंट हो गया है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिस कारण दोनों को घायल हो गए हैं। यह हादसा कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में हुआ। अभिषेक और उनकी पत्नी को लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया है। डिवाइडर से टकराते ही कार आगे से लेकर पीछे तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका एक पहिया भी निकल गया।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के मुताबिक कार को मंत्री के बेटे अभिषेक ही चला रहे थे और उसमें सिर्फ दो लोग ही सवार थे। ये लोग आगरा से लखनऊ जा रहे थे तभी कन्नौज के तिर्वा थानाक्षेत्र में कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। आनन-फानन में दोनों को कन्नौज मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया है। अभिषेक की पत्नी को नाक में गंभीर चोट आई है। अभिषेक की पत्नी की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो बदहवास हालत में सड़क पर बैठी हैं और उनकी नाक से खून निकल रहा है, जबकि अभिषेक फोन पर बात कर रहे हैं।

हालांकि डाक्टर के मुताबिक दोनों की हालत खतरे से बाहर है लेकिन चोट कहां-कहां है और कितनी गंभीर है इसका पता टेस्ट के बाद ही चल सकेगा। कार की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि डिवाइडर पर लगे तीन बिजली के खंभे भी टूट गए हैं। सूचना मिलने के बाद डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला खुद भी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे की स्पष्ट वजह का फिलहाल तो पता नहीं चल सका है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऐसा संभव है कि बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन होने के चलते कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। वहीं कार की स्पीड भी हादसे की एक वजह हो सकती है।